जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी के सर पर खुन सवार हो गया था. जिसका परिणाम बहुत ही भयानक देखने को मिला है. दरअसल पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद पत्नी ने पति के सिर पर ईंटों से इतने वार किए कि सिर की नसें बाहर आ गईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल, थाना रौजा क्षेत्र के हथौड़ा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सत्यपाल का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था. सत्यपाल ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी. पिटाई से नाराज पत्नी गायत्री देवी ने आपा खो दिया. इसके बाद गुस्साई पत्नी ने घर दरवाजे के पास खड़े पति के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. उसने पति का सिर कुचलकर दरवाजे पर ही हत्या कर दी. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पति के सिर से उसका भेजा बाहर निकालकर फेंकने लगी.
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. घटनास्थल का नजारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने मौके से महिला को खून से सने हाथों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पति की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
ये भी पढ़ें-नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर पीएम मोदी, राहुल और अखिलेश क्या बोले?
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस वारदात को लेकर एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि आज हथौड़ा इलाके के रहने वाले सत्यपाल जो कि स्टेडियम में प्राइवेट नौकरी करता था, उसका झगड़ा पत्नी से हो गया. इसके बाद पत्नी ने ईट से उसके सिर पर वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.