Friday - 5 January 2024 - 3:41 PM

Share Market Opening : ये 5 शेयर खरीदने वाले हो गए मालामाल

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई. भारतीय शेयर बाजारू ने सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में जोरदार कमबैक किया और पिछले सत्र की गिरावट की भरपाई भी कर दी. सेंसेक्‍स ने शुक्रवार सुबह शुरुआत में ही 400 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त बना ली. बाजार में तेजी के बीच 5 ऐसे शेयर भी रहे जिन पर दांव लगाने वाले आज मालामाल हो जाएंगे. इससे पहले बाजार को लगातार 8 सत्रों में गिरावट झेलनी पड़ी थी और बुधवार को बढ़त बनाई, लेकिन पिछले सत्र में फिर गिरावट पर बंद हुआ.

सेंसेक्‍स आज सुबह 332 अंकों की तेजी के साथ 59,241 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 129 अंकों की तेजी के साथ 17,451 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. निवेशकों में आज शुरू से ही ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर दिखा और उनके पॉजिटिव सेंटिमेंट का फायदा बाजार को मिला. घरेलू निवेशकों की लगातार खरीदारी से सुबह 9.29 बजे सेंसेक्‍स 468 अंक चढ़कर 59,377 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 156 अंकों के उछाल के साथ 17,478 पर कारोबार करता दिखा.

आज के टॉप 5 शेयर

वैसे तो चढ़ते बाजार में कई शेयरों ने आज बढ़त बनाई, लेकिन टॉप 5 शेयरों की बात करें तो Adani Enterprises, Adani Ports, SBI, Tata Steel और L&T जैसी कंपनियों के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई है और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Dr Reddy’s Laboratories, Sun Pharma, HDFC Life और ICICI Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई जिससे ये स्‍टॉक टॉप लूजर बन गए.

पीएसयू बैंक और मेटल सेक्‍टर चमके

आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखा जाए तो सभी सेक्‍टर्स में बढ़त दिख रही है. लेकिन सबसे ज्‍यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल सेक्‍टर में है. ये दोनों इंडेक्‍स आज 3 फीसदी की जोरदार बढ़त बना चुके हैं. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी आज 0.7 फीसदी का उछाल है.

ये भी पढ़ें-Video : जब कश्मीर में राहुल गांधी का सामना आतंकी से हुआ…

बाजार में वोलाटिलिटी इंडेक्‍स में 5 फीसदी की गिरावट आई, जिसका मतलब है कि निवेशकों का भरोसा अब बढ़ रहा है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों ने भी पिछले कारोबारी सत्र में 12 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा के शेयर खरीदे थे,जिसका लाभ आज बाजार को मिल रहा और शुरुआत से ही तेजी दिख रही है.

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला, जानें मामला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com