Friday - 5 January 2024 - 3:31 PM

शाह ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा-नवाब, निजाम कल्चर…

जुबिली न्यूज डेस्क

भाजपा अब दक्षिण के राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में जुट गई है। पिछले दिनों तमिलनाडु में क्षेत्रीय पार्टी के साथ अगले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया तो अब निकाय चुनाव के जरिए हैदराबाद (GHMC) में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे है।

हालांकि बीजेपी नेताओं को इस बात का आभास भी है कि टीआरएस और ओवैसी के गढ़ में पैठ जमाना उतना भी आसान काम नहीं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा।

निकाय चुनाव में बीजेपी की आक्रामकता ने लोगों को हैरान किया है। हैदराबाद निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का रूप देते हुए बीजेपी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है। इन चुनावों के जरिए हैदराबाद में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे रहे।

भाजपा के मिशन हैदराबाद के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना पहुंचे। नगर निगम चुनाव से पहले शाह ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेस कर सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के साथ ही ओवैसी की पार्टी पर एक साथ निशाना साधा।

शाह ने कहा कि हम हैदराबाद को नवाब और निजाम संस्कृति से मुक्त कर कर मिनी इंडिया बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हैदराबाद निजाम संस्कृति की बेडिय़ों से आजाद होकर एक आधुनिक शहर बने। हम हैदराबाद को आईटी हब बनाएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हैदराबाद के अंदर विश्व भर के आईटी हब बनने की तमाम संभावनाएं हैं परन्तु आईटी हब तक बनता है जब इसके अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर यहां पर बने।

उन्होंने कहा कि शहर का इंफ्रास्ट्रक्टर बनाने की जिम्मेदारी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हाथ में होती है। उन्होंने कहा कि हम हैदराबाद को परिवारवाद से लोकतंत्र की ओर ले जाना चाहते हैं। चाहे ओवैसी साहब की पार्टी हो या टीआरएस हो, सब हमें सवाल करते हैं।

सवाल पूछते हुए शाह ने कहा कि मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े तेलंगाना में आपको आपके परिवार के अलावा कोई नहीं मिलता है क्या?

उन्होंने कहा, क्या किसी में कोई टेलेंट नहीं है?

शाह ने कहा कि हम हैदराबाद को भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते हैं। तुष्टिकरण से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : पहली बार काशी की देव दीपावली में शामिल होंगे पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : आखिर किसान सरकार की बात पर विश्वास क्यों नहीं कर रहे? 

शाह ने कहा कि मैं केसीआर से पूछना चाहता हूं कि मजलिस के साथ आप गुप्त समझौता क्यों करते हो? इतनी हिम्मत क्यों नहीं है कि मजलिस के साथ खुले आम सीटें शेयर करें।

आयुष्मान भारत को लेकर भी उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हैदराबाद के लोगों ने लिए आयुष्मान भारत योजना लाए ताकि गरीबों को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके। लेकिन आपने राजनीतिक कारणों ये योजना हैदराबाद में लागू नहीं होने दी।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि केसीआर और मजलिस ने 100 दिन की योजना का वादा किया था, इसका हिसाब हैदराबाद की जनता मांगती है। 5 साल में कुछ भी किया हो तो यहां की जनता के सामने रखिए। उन्होंने कहा कि सिटिजन चार्टर का वादा किया था, उसका क्या हुआ?

यह भी पढ़ें : इस ऐक्ट्रेस की हालत नाज़ुक, वेंटीलेटर पर ज़िन्दगी का संघर्ष जारी

यह भी पढ़ें : इस एक्सप्रेस-वे के पास बनेगा 100 बेड का अस्पताल

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्योंकि दांव पर उसकी नहीं प्रधानमंत्री की साख है

अमित शाह ने कहा कि मैं हैदराबाद की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि एक बार भाजपा को मौका दीजिए, हम सारे अवैध निर्माण का हटाकर पानी की निकासी सुचारू करेंगे।

मालूम हो हैदराबाद में हो रहे नगर निगम चुनावों में भाजपा के दिग्गज नेता प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में हैदराबाद पहुंचे शाह पहुंचे। शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com