Tuesday - 26 September 2023 - 8:25 AM

SGPGI ने एक दिन में इतनी कोरोना जांच कर बनाया रिकाॅर्ड

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई ने एक दिन में सर्वाधिक सात हजार सात सौ 48 लोगों की पीसीआर तकनीक से कोरोना जांच कर रिकार्ड बनाया।

संस्थान की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. उज्जवला घोषाल का दावा है कि विभाग का दावा है कि अभी तक देश के किसी भी लैब में एक दिन में इतने लोगों की कोरोना जांच नही की गई है। देश का पहला संस्थान है जिसने यह रिकाॅर्ड बनाया है।

ये भी पढ़े: समाजवादी पार्टी 7 दिसम्बर से हर जिले में निकालेगी किसान यात्रा

ये भी पढ़े: किसान और सरकार की रार कायम, 5 दिसम्बर को फिर होगी बैठक

इस सफलता के लिए विभाग के डॉक्टर व टेक्नीशियन और शोध छात्र समेत सभी कर्मियों का सहयोग है। पीजीआई अब तक छह लाख लोगों की कोरोना जांच पीसीआर से की है।

कोरोना जांच के लिए संस्थान की लैब 24 घंटे संचालित हो रही है। 24 घंटे के अंदर पीसीआर जांच रिपोर्ट लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है। इमरजेंसी में ट्रू नेट जांच की व्यवस्था है। इसकी रिपोर्ट दो घंटे दी जा रही है।

ये भी पढ़े: रिपोर्ट में दावा: कोरोना की पिक्चर अभी बाकी है

ये भी पढ़े: सीएम योगी ने दिया कोरोना संक्रमित मरीजों की विशेष देखभाल का निर्देश

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com