न्यूज़ डेस्क
मुंबई। जुलाई महीने के तीसरे कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार में गिरावट हावी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स -321.87 अंक या -0.83 फीसदी लुढ़ककर 39 हजार के नीचे पहुंच गया है।
हालांकि सुबह सेंसेक्स लगभग 161 अंकों की बढ़त लेकर 39,058.73 अंक पर खुला था लेकिन बिकवाली हावी होते ही आधे घंटे के भीतर इसमें 150 अंकों की गिरावट दर्ज हो चुकी। उसके बाद से सेंसेक्स संभल नहीं पाया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी -100.55 अंक या -0.87 फीसदी लुढ़क चुका है। यह फिलहाल 11,496.35 अंक पर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने तकरीबन 31 अंकों की तेजी के साथ 11,627.95 अंक पर कारोबार की ओपनिंग की थी लेकिन बिकवाली हावी होते ही यह भी 100 अंक की गिरावट में चला गया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स फिलहाल -321.87 अंक या -0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 38,575.59 अंक पर लाल हुआ जा रहा है। जबकि एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स भी -95.15 अंक य़ा -0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 11,613.99 अंक पर नजर आ रहा है।
इसी तरह, एस एंड पी बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में भी -133.99 अंक या -0.93 फीसदी और एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में -145.08 अंक या -1.07 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है। निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.95 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.33 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है।
निफ्टी की 50 कंपनियों में से 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 39 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं, जबकि बीएसई सेंसेक्स पर सात कंपनियां हरे निशान में और 24 कंपनियां लाल निशान में ट्रेंड कर रही हैं।
शुक्रवार को अब तक के कारोबार के दौरान एसएंडपी बीएसई बैंकेक्स -373.02 अंक या -1.09 फीसदी और एसएंडपी बीएसई ऑटो -324.46 अंक या -1.93 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। जबकि एसएंडपी बीएसई कैपिटल गुड्स -185.96 अंक या -1.02 फीसदी, एसएंडपी बीएसई मेटल -0.82 अंक या -0.01 फीसदी, एसएंडपी बीएसई ऑइल एंड गैस -58.85 अंक या -0.42 फीसदी, एसएंडपी बीएसई रियल्टी -27.42 अंक या -1.26 फीसदी और एसएंडपी बीएसई टेक -47.70 अंक या -0.62 फीसदी फिसला है।
इसके अलावा एसएंडपी बीएसई बेसिक मटेरियल्स -15.97 अंक या -0.57 फीसदी, एसएंडपी बीएसई कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज -44.88 अंक या -1.33 फीसदी, एसएंडपी बीएसई एनर्जी -22.38 अंक य़ा -0.49 फीसदी, एसएंडपी बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स -87.88 अंक या -0.78 फीसदी, एसएंडपी बीएसई फाइनैंस -89.09 अंक या -1.35 फीसदी, एसएंडपी बीएसई हेल्थकेयर -149.54 अंक या -1.15 फीसदी, एसएंडपी बीएसई इंडस्ट्रियल्स -29.55 अंक या -0.98 फीसदी, एसएंडपी बीएसई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) -94.48 अंक या -0.61 फीसदी, एसएंडपी बीएसई टेलीकॉम -9.79 अंक या -1.01 फीसदी की गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
भारी गिरावट और बिकवाली के दबाव के बावजूद एसएंडपी बीएसई यूटिलिटीज 1862.76, 1872.29, 1840.55, 1865.05, 1855.77, 9.28 अंक या 0.50 फीसदी और एसएंडपी बीएसई कन्ज्यूमर ड्यूरेबल्स 35.43 अंक या 0.15 फीसदी और एसएंडपी बीएसई पॉवर 14.53 अंक या 0.73 फीसदी की बढ़त बनाने में सफल रहे हैं।