प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक इन दिनों गंभीर रूप से बीमार हैं. वह इरा मेडिकल कालेज के ICU में एडमिट हैं. चिकित्सकों ने उनकी हालत नाज़ुक बताई है. आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं मौलाना डॉ. कल्बे सादिक.
मौलाना कल्बे सादिक को प्रगतिशील दृष्टि का माना जाता है. शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय काम किया है. लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में उन्होंने यूनिटी कालेज स्थापित किया है. यूनिटी कालेज दो शिफ्टों में चलता है. दूसरी शिफ्ट में चलने वाली क्लास में गरीब तबके के बच्चो को मुफ्त लेकिन क्वालिटी शिक्षा दी जाती है.
मौलाना कल्बे सादिक ने तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट की स्थापना की है. इस ट्रस्ट के ज़रिये मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने हज़ारों छात्रों की शिक्षा व्यवस्था की है. कमज़ोर तबके की लड़कियों की पढ़ाई और शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना काफी पैसा खर्च करते हैं. इस ट्रस्ट के ज़रिये सभी धर्मों के ज़रूरतमंदों की शिक्षा, चिकित्सा और शादियों की व्यवस्था की जाती है.
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के फैसले पर हाईकोर्ट की मोहर
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला
यह भी पढ़ें : अगले साल के शुरुआती दौर में आ जायेगी कोरोना से लड़ने वाली वैक्सीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
मौलाना डॉ. कल्बे सादिक समय के बहुत पाबंद हैं. वह अपना एक मिनट भी बर्बाद नहीं करते हैं. किसी भी मुद्दे पर उनकी राय बेबाक होती है. पिछले काफी समय से मौलाना डॉ. कल्बे सादिक कैंसर की समस्या से ग्रस्त हैं. उनका दिल्ली में आपरेशन भी हो चुका है.