Sunday - 7 January 2024 - 1:05 PM

देखिये पीएम मोदी ने कैसे बैलेंस किया अपना मंत्रिमंडल

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में अच्छा काम करने वाले मंत्रियों को प्रमोशन का तोहफा मिला. कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का झंडा उठाने वाले बागियों को बगावत का इनाम मिला. बीजेपी के पूर्ण बहुमत के बावजूद एनडीए को पहले की तरह साधे रखने का हुनर भी प्रधानमन्त्री ने दिखाया. इसके साथ ही इस विस्तार में यह कोशिश भी की गई कि सभी राज्यों को वाजिब प्रतिनिधित्व मिल जाए. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में आज 43मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. 15 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया और 28 को राज्यमंत्री बनाया गया है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस से छीनकर बीजेपी को सत्ता का ताज देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री के तौर पर इनाम मिला है. बीजेपी ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बनाया है. कांग्रेस के एक और बागी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

कैबिनेट मंत्रियों में नारायण राणे को पहले और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनेवाला को दूसरे नम्बर पर शपथ दिलाई गई. मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार, गुजरात के सांसद मनसुख मांडविया और राजस्थान के राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. भूपेन्द्र यादव बीजेपी के महासचिव भी हैं. अपना दल की अनुप्रिया पटेल, राजीव चन्द्रशेखर, शोभा करंदलाजे, पंकज चौधरी और एसपीएस बघेल को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

प्रधानमन्त्री ने राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी और अनुराग ठाकुर का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया है. पूर्व नौकरशाह और मोदी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री रहे आर.के.सिंह को भी प्रमोट करते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसी तरह खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू को भी उनके काम के आधार पर कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन मिला है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग को पूरा करते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने जेडीयू को भी मंत्रिमंडल में जगह दी है. जेडीयू के सांसद आर सी पी सिंह और अश्विनी वैष्णव के अलावा राम विलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. पशुपति कुमार पारस चिराग पासवान के चाचा हैं और अभी हाल ही में उन्होंने एलजेपी के सभी सांसदों को अपने पाले में कर लिया है. मोदी मंत्रिमंडल में रामचंद्र प्रसाद सिंह और डॉ. वीरेन्द्र कुमार को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

राज्यमंत्रियों की बात करें तो लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी के जुझारू सांसद कौशल किशोर को राज्यमंत्री बनाया गया है. दलित समुदाय को रिझाने के लिए मोदी सरकार ने कौशल किशोर का चयन किया है. पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी सीट से सांसद जॉन बार्ला को राज्यमंत्री बनाया गया है. सिर्फ 14 साल की उम्र से चाय बागानों में काम करते रहे जॉन को क्षेत्र में काफी पसंद किया जाता है.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सांसद अजय कुमार मिश्र और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले बी.एल.वर्मा को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी को भी राज्यमंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

इनके अलावा ओडिशा की मयूरभंज सीट से सांसद विश्वेश्वर टुडू, भगवंत खुबा, कपिल मोरेश्वर और सूरत की सांसद दर्शना जरदोश को भी राज्यमंत्री बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : अब तस्वीर एडिट की तो मिलेगी सज़ा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं

यह भी पढ़ें : नैनीताल हुआ पर्यटकों से गुलज़ार तो हाईकोर्ट ने सरकार को भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के प्रयास से बढ़ रही यूपी में हरियाली

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com