Friday - 25 October 2024 - 11:09 PM

भारत पाकिस्तान बार्डर पर इन जिलों में लागू हुई धारा 144

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर धारा 144 लगा दी गई है. श्रीगंगानगर के जिला प्रशासन ने बार्डर एरिया में घुसपैठियों की देश विरोधी संभावित गतिविधियों के मद्देनज़र एहतियातन यह कदम उठाया है. जानकारी मिली है कि पंजाब के स्मगलर भी बार्डर पर सक्रिय हैं और वह पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर स्मगलिंग करते हैं. जिला प्रशासन ने श्रीगंगानगर, रायसिंह नगर, श्रीकरणपुर, अनूपगढ़ और घडसाना के बार्डर पर धारा 144 लागू की है.

पंजाब के कांग्रेस एमएलए गुरमीत सिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर भारत-पाकिस्तान बार्डर का जिला है. जिले के बेरोजगार युवाओं को पैसों का लालच देकर उनसे स्मगलिंग जैसे काम कराये जाते हैं. उन्होंने बताया कि यहाँ से सटे जिले बीकानेर में बार्डर पर लगी तार की बाड़ के नीचे की मिट्टी हटाकर वहां से भी घुसपैठ हो जाती है. बीएसएफ के जवानों की मुस्तैदी की वजह से बार्डर के जिलों के लोग चैन की नींद सोते हैं. उन्होंने कहा कि बार्डर पर हालांकि भाईचारे का माहौल रहता है लेकिन तस्करों की वजह से दिक्कतें बनी रहती हैं.

यह भी पढ़ें : जालसाजी में गिरफ्तार हुआ आईएएस अफसर

यह भी पढ़ें : यूपी में अब मेगा लेदर और परफ्यूम पार्क के साथ ही परफ्यूम म्यूजियम बनाने की तैयारी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने निष्ठा से कहा, तुम्हारा काम सबसे पहले होगा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com