Friday - 9 June 2023 - 1:25 PM

द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट : क्रिकेट बड्डीज को संदीप मेहरोत्रा ने दिलाई जीत

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच संदीप मेहरोत्रा (नाबाद 62 रन, 41 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की अर्धशतकीय पारी से क्रिकेट बड्डीज ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैश क्लब को क्लब को आठ विकेट से हराया।

पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार रात खेले गए मैच में स्मैश क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अजय ने 28 गेंद पर 5 चौके से 31 रन बनाए। गोल्डी सिंह ने 27 व राजेश वर्मा ने 19 रन का योगदान दिया। क्रिकेट बड्डीज से कपिल शर्मा व अरविंद मिश्रा को 2-2 जबकि संदीप मेहरोत्रा, सुमित गुप्ता को 1-1 विकेट मिले।

जवाब में क्रिकेट बड्डीज क्लब ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 128 रन बनाकर जीत हासिल की। संदीप मेहरोत्रा ने 38 गेंदों पर 5 चौके से नाबाद 62 रन और आईसी अग्रवाल ने 38 गेंदों पर 5 चौके से 46 रन की पारी खेली।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com