Thursday - 11 January 2024 - 5:29 PM

सीबीएससी को सुप्रीम कोर्ट की सलाह, कहा- शेष परीक्षाएं…

  • कोर्ट ने कहा कि बोर्ड छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मार्क्स देने के बारे में सोचे
  • इस मामले की अगली सुनवाई 23 जून को होगी

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी की वजह से दसवीं व बारहवीं के कई विषयों बोर्ड की परीक्षा नहीं हो पाई है। परीक्षा न होने की वजह से छात्रों के साथ-साथ स्कूल वाले भी तनाव में है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के मामले में विचार करने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि बोर्ड स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मार्क्स देने के बारे में सोचे।

इस मामले की सुनवाई करते हुए तीन जजों की बेंच ने सीबीएसई से अगले मंगलवार तक जवाब देने को कहा है। सीबीएसई ने भी कहा है कि वह स्थिति को देखते हुए अपने दिशा-निर्देश बताएगा। अब इस मामले की सुनवाई अब 23 जून को होगी।

ये भी पढ़े :  जानिए चीनी प्रोडक्ट्स का बायकाट कैसे संभव है ?

ये भी पढ़े :  साउथ कोरिया के बहाने से किम यो योंग ने साधा अमेरिका पर निशाना

ये भी पढ़े : भारत-चीन के बीच टकराव से नेपाल की बढ़ी चिंता 

सुप्रीम कोर्ट ने यह बातें सीबीएसई स्टूडेंट के एक अभिभावक अमित बाथला की याचिका पर सुनवाई करते हुए कही। याचिका में वर्तमान स्थिति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की गई थी।

सीबीएसई बोर्ड की बाकी बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होनी हैं। सीबीएसई फिलहाल 12वीं के 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षा ले रहा है। वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगों की वजह से रद्द हुईं 10वीं की परीक्षाएं होंगी। सीबीएसई की परीक्षाएं देशभर में 15000 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होनी हैं।

याचिका में यह भी कहा गया है कि सीबीएसई की परीक्षाएं जुलाई में होनी हैं और एम्स के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 महामारी उस समय पीक पर होगी। इसलिए याचिकाकर्ताओं ने प्रार्थना की है कि जुलाई में होने वाली सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए और इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित किया जाए।

आईसीएसई ने छात्रों से मांगी है सलाह

वहीं आईसीएसई ने बोर्ड परीक्षार्थियों से पूछा है कि वे दो जुलाई से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे या प्री -बोर्ड अथवा इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोशन चाहते हैं। उन्हें अपना विकल्प निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर 18 जून तक स्कूल को भेजना है। बच्चों के ह्वाट्सएप पर मैसेज और प्रोफार्मा भेजा जा रहा है।

कोरोना महामारी को देखते हुए कई राज्यों के अभिभावकों ने बोर्ड परीक्षा न कराने की अपील की है। इस संबंध में हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल है। इस पर बोर्ड ने छात्रों को यह विकल्प दिया है। अब छात्र चाहें तो परीक्षा में शामिल होने की जगह प्री बोर्ड के आधार पर प्रमोशन करा सकते हैं।

ये भी पढ़े :   आत्मनिर्भर भारत में कराहते ग्रामीण

ये भी पढ़े :  सड़क पर उतरे लोग, कहा-चीन मुर्दाबाद…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com