Sunday - 7 January 2024 - 5:57 AM

वैज्ञानिकों को मिला दुनिया का सबसे छोटा गिरगिट

जुबिली न्यूज डेस्क

वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे छोटा गिरगिट खोजा है। यह आकार में इतना छोटा है कि इंसान की ऊंगली पर बैठ सकता है।

यह गिरगिट अफ्रीकी देश मैडागास्कर में मिला है। वैज्ञानिकों ने इस छोटे से गिरगिट को ब्रूकेशिया नाना नाम दिया गया है।

इस गिरगिट के शरीर का अनुपात भी वैसा ही है जैसा दुनिया में पाए जाने वाले बड़े गिरगिटों का होता है।

विज्ञान पत्रिका “साइंटिफिक रिपोर्ट्स” में इससे जुड़ी रिपोर्ट प्रकाशित हुई है।

डीडब्ल्यू के मुताबिक जर्मनी में बबेरियन स्टेट कलेक्शन ऑफ जूलॉजी के क्यूरेटर फ्रांक ग्लाव कहते हैं, “हमें यह उत्तरी मैडागास्कर के पहाड़ों में मिला।” यह खोज 2012 में जर्मनी और मैडागास्कर के वैज्ञानिकों की साझा कोशिशों का नतीजा है।

जब वैज्ञानिकों को एक नर और एक मादा ब्रूकेशिया नाना गिरगिट मिलें तो उन्हें पता नहीं चला कि ये दोनों व्यस्क हैं। बहुत बाद में उन्हें यह बात मालूम हुई।

ये भी पढ़े:इंडोनेशिया में लड़कियों को स्कूल में हिजाब पहनने से मिली आजादी

ये भी पढ़े: ग्लेशियर हादसा : घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री रावत

ग्लाव कहते हैं, “हमें पता चला कि मादा के शरीर में अंडे हैं जबकि नर गिरगिट के जननांग बड़े हैं। इससे हमें पता चला कि वे वयस्क हैं।”

“साइंटिफिक रिपोर्ट्स” में ग्लाव और उनके साथियों ने लिखा कि नर गिरगिट के जननांग काफी बड़े थे, मतलब उनके शरीर का 20 प्रतिशत उसके जननांग ही थे। एक मूंगफली के आकार जितने नर ब्रूकेशिया गिरगिट के शरीर का आकार 13.5 मिलीमीटर यानी लगभग आधा इंच लंबा होता है जबकि पूंछ के और नौ मिलीमीटर जोड़ लीजिए।

वहीं मादा की लंबाई उनकी नाक से लेकर पूंछ तक 29 मिलीमीटर है।

वैज्ञानिकों के अनुसार यह अपनी प्रजाति का अकेला जोड़ा है जो अभी तक मिला है। मैडागास्कर के जंगल खासकर छोटे छोटे जीवों के लिए बहुत मशहूर रहे हैं।

मैडागास्कर की एंटानानारीवो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक और साइंफिटिक रिपोर्ट्स में छपे शोध के सह लेखक एंडोलालाओ राकोतोआरिसन कहते हैं, “मैडागास्कर में बहुत सारी बहुत ही छोटी कशेरुकी प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें कुछ सबसे छोटे बंदरों से लेकर सबसे छोटी मेंढक तक शामिल हैं। “

ये भी पढ़े: इस देश के अधिकतर हिंदू धार्मिक स्थलों की हालत खराब: रिपोर्ट

ये भी पढ़े: आंखों में मिर्ची डालकर लूटने वाले इन बदमाशों पर चला पुलिस का चाबुक  

खतरे में प्रजातियां

शोधकर्ताओं के अनुसार ब्रकेशिया नाना गिरगिट समुद्र तल से 1,300 मीटर की ऊंचाई पर पर्वतों में मिले। ग्लाव कहते हैं, “हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं कि यह प्रजाति इतनी छोटी क्यों है।”

लेकिन वैज्ञानिक इतना जरूर जानते हैं कि ये गिरगिट लुप्त होने की कगार पर खड़े हैं। हालांकि लुप्तप्राय जीवों की रेड लिस्ट बनाने वाली संस्था इंटरनेशनल यूनियन फॉर द कंजरवेशन फॉर नेचर (आईयूसीएन) को अभी उसका मूल्यांकन करना बाकी है।

मैडागास्कर अपनी जैवविविधता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। दुनिया के सबसे अनोखे पौधे और जीवों में से पांच प्रतिशत यहां रहते हैं, लेकिन एक द्वीपीय देश मैडागास्कर दुनिया के सबसे गरीब देशों में शामिल है। ऐसे में संसाधनों की कमी प्रकृति और उसकी अमूल्य धरोहरों को बचाने की राह में अड़चन बनती है।

ये भी पढ़े: अप्रैल से सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर वाहन भरेंगे फर्राटा

ये भी पढ़े: मंत्री ने बताया पंचायती राज विभाग के कामों को पूरे देश ने क्यों सराहा   

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com