Saturday - 6 January 2024 - 12:42 PM

‘भारत माता की जय’ बोलने पर स्कूल ने लिया एक्शन, 8 छात्रों को किया सस्पेंड

राजस्थान के बारां जिले के अंता कस्बे में स्थित इमैनुएल मिशन स्कूल प्रशासन विवादों से घिर गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रशासन पर छात्रों को तुगलकी फरमान के जरिए निलंबित करने का आरोप लगाया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्कूली बच्चों को ‘भारत माता की जय’ बोलने से रोका गया।

उनपर कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासन ने नोटिस थमाया और 7 दिन के लिए 8 छात्रों को निलम्बित कर दिया। इसके विरोध में परिजन विद्यालय पहुंचे। प्रदर्शन किया। पूरे मामले से अन्ता विधायक ने भी विद्यालय प्रशासन को फोन किया और बच्चों का निलंबन वापस लेने की बात कही। एमएलए ने सवाल किया कि ‘भारत माता की जय’ बोलने से बच्चों को क्यों रोका गया?

गोगाहेड़ी की हत्या के विरोध में जुलूस

दरअसल बुधवार को सुखदेव सिंह गोगाहेड़ी की हत्या पर राजपूत समाज और श्रीराजपूत करणी सेना के सदस्यों सहित अन्ता कस्बे में विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस जब स्कूल के समीप पहुंचा तो कक्षा-9 में पढ़ने वाले छात्र तक्षित मालवा और उसके अन्य साथी शरद सोनी, कार्तिक मीणा, सौरभ मालवा, प्रेम गुर्जर, यथार्थ कुमावत, जतिन और हर्षित नागर भी बाहर आ गए। सभी नारेबाजी करते हुए ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगाने लगे।

छात्रों को 7 दिन के लिए किया निलंबित

आरोप है कि ‘भारत माता की जय’ के नारे विद्यालय प्रशासन सहन नहीं कर पाया और आनन-फानन में छात्रों को नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पत्र जारी कर दिया। पत्र अभिभावकों के नाम जारी कर लिखा गया कि…

जिला शिक्षा अधिकारी से छात्रों ने लगाई गुहार

मामले को लेकर तक्षित मालव के परिजनों सहित अन्य लोग भी विद्यालय में पहुंचे और विद्यालय प्रशासन से बात की, लेकिन विद्यालय प्रशासन ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। इस मामले को लेकर अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने हस्तक्षेप करते हुए विद्यालय प्रशासन से बात की है। इधर बीजेपी कार्यकर्ता विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं। निलंबन से पीड़ित छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बारां को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com