जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड के दुमका जिले में स्पेन की एक महिला से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं लेकिन पुलिस ने इस पूरी घटना पर तेजी से कार्रवाई की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
इस पूरी घटना में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में शुक्रवार रात तब हुई जब स्पेन का एक पर्यटक जोड़ा एक अस्थायी टेंट में रात्रि विश्राम कर रहा था। अपने से हुई पूरी घटना की जानकारी स्पेन की महिला ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है और लिखा कि हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ है कि जो कभी किसी के साथ न हो।
सात लोगों ने मेरे साथ बलात्कार किया है। पीडि़ता का बयान गैंगरेप के अगले दिन यानी कि 2 मार्च, 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्ज किया गया था, जबकि पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 376 डी (गैंगरेप) और 395 (डकैती) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले में एफआईआर में कहा गया है कि उस रात दोनों दंपति काफी देर होने की वजह से जंगल में रुकने का फैसला लेते हैं और अस्थाई मेक-शिफ्ट टेंट रहते हैं तभी बाहर आवाज आने लगती है तो वो बाहर आते है तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग फोन पर बात करते नजर आए. वे मोटरसाइकिल्स से आए थे।
वे इस दौरान स्थानीय भाषा में आपस में बात कर रहे थे और कुछ अंग्रेजी शब्द भी इस्तेमाल कर रहे थे। इस दौरान उन लोगों ने उनके पति पर हमला कर दिया और फिर 4 अन्य लोगों ने महिला को खंजर दिखाकर डराया था और फिर जबरन उठा लिया था। उन्होंने इसके बाद पीडि़ता को जमीन पर फेंक दिया और फिर लातें-घूंसे मारने के बाद बारी-बारी से रेप किया था। पुलिस इस मामले में भरोसा दिला रही है कि घटना में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ा जायेगा।