Thursday - 11 January 2024 - 7:10 PM

एसबीआई दे रहा सस्ती दरों पर होम लोन, प्रोसेसिंग फीस भी माफ, जल्‍दी करें

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद होम लोन महंगा हुआ है. ऐसे में अगर आप सस्ते होम लोन देने वाले बैंक की जानकारी तलाश रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक आपके लिए सस्ते होम लोन का ऑफर लेकर आया है. एसबीआई के इस नए ऑफर को कैंपेन रेट्स  नाम दिया गया है.

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को होम लोन रेट्स पर 30 से 40 बेसिस प्वाइंट्स (0.30 से 0.40 फीसदी) की छूट दी जा रही है. यह ऑफर 31 मार्च 2023 तक वैलिड है. बैंक नए ऑफर के तहत ग्राहकों को रेगुलर होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. सिर्फ ये रियायतें ही नहीं, बल्कि एसबीआई ने रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है.

रेगुलर होम लोन पर 30 से 40 बीपीएस की छूट 

रेगुलर होम लोन पर एसबीआई सबसे अधिक 30 से 40 बीपीएस की छूट दे रहा है. हालांकि, यह छूट उन ग्राहकों के लिए है जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से लेकर 800 तक या इससे ज्यादा है. कैंपेन रेट्स ऑफर के तहत एसबीआई की होम लोन दर 8.60 फीसदी है. 800 से अधिक या उसके बराबर क्रेडिट स्कोर पर 8.90 फीसदी की सामान्य दर से 30 बीपीएस की छूट दी जा रही है. क्रेडिट स्कोर 750-799 है तो आपको होम लोन 9 फीसदी की जगह 8.60 फीसदी ब्याज दर पर मिल जाएगा. 700-749 क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर्स को 9.10% के बजाय 8.70% की दर पर होम लोन मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें-EPFO और सरकार की बड़ी तैयारी, ज्‍यादा रिटर्न के लिए होंगे बड़े बदलाव

5 बीपीएस की अतिरिक्त छूट

इसके अलावा, महिलाओं को 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. सैलेरी अकाउंट होल्डर्स को प्रिविलेज और Apon Ghar स्कीम के तहत 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय कार्यकारिणी से अखिलेश ने साधे सियासी समीकरण, लेकिन शिवपाल को नहीं मिला…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com