Saturday - 13 January 2024 - 2:59 PM

बीजेपी सांसद के विवादित बोल, कहा-मदरसा छाप…

न्‍यूज डेस्‍क

नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देश में हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर बीजेपी नेताओं का विवादित बयान देना जारी है। आए दिन कोई बीजेपी सांसद या विधायक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी का नाम सामने आया है।

नागरिक संशोधन बिल को लेकर भाजपा के सांसद सत्यदेव पचौरी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तीखा हमला किया है। भाजपा सांसद ने विवादित ट्वीट करते हुए कहा कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्‍चों को जाहिल और दंगाई बताया है। साथ ही सपा और कांग्रेस को उनका फाईनेंसर बताया है।

सत्‍यदेव पचौरी ने ट्वीट किया

#मदरसा_छाप_जाहिल दंगाई देश जलाएंगे, कोंग्रेस उनके मुकदमे लड़ेगी

और SP उन्हें पेंशन देगी

मतलब #दंगों_के_षडयंत्रकर्ता.. फाईनेंसर यही है.

इससे पहले भी सत्‍यदेव पचौरी सीएए को लेकर विपक्ष पर लगातार निशाने साधते रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस के साथ-साथ उनके सहयोगी दलों का हाथ है। इन पार्टियों पार्टियों की सियायी जमीन पर पूरी तरह से खिसक चुकी है।

इन दलों के नेता अब कैब को ढाल बनाकर जनता को गुमराह कर उनके हाथ में लाठी-डंडे थमा विरोध के लिए उकसा रहे हैं। मेरी अपील है कि अफवाह व किसी के बहकावे में न आएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विश्वास रखें।

नागरिक संसोधन कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है। राजनीतिक दलों से लेकर आम लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएए को लेकर बीजेपी ने भी कमर कस लिया है। पीएम मोदी पहले ही सीएए के समर्थन में ट्विटर पर मुहिम छेड़ चुके हैं। वहीं बीजेपी घर-घर जाकर लोगों को सीएए के बारे में बताने की तैयारी में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com