Thursday - 11 January 2024 - 9:31 PM

‘उरी’ के बाद ‘बालाकोट एयर स्ट्राइक’ पर बनेगी फिल्म

न्यूज डेस्क

‘उरी’ द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनने जा रही है। संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर मिलकर कर इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनर अभिषेक कपूर करेंगे। इसके लिए अधिकारिक घोषणा कर दी गयी है।

इस बात की जानकारी संजय लीला भंसाली के प्रोडक्‍शन हाउस ने ट्विटर पर की है। उन्‍होंने ट्वीटर हुए लिखा कि, ‘संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर मिलकर भारत के सपूतों को एक समर्पित करते हुए और उनके जज्‍बे को दिखाने के लिए 2019 की बालाकोट पर आधारित एक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं‘।

हालांकि, अभी इस फिल्म की कास्टिंग की और बाकी जानकारियां अभी नहीं आई है। इससे पहले अभिनेता विवेक ओबेराय फरवरी 2019 की बालाकोट एयरस्‍ट्राइक पर फिल्‍म बनाने का ऐलान कर चुके हैं। विवेक की फिल्म 2020 में रिलीज़ होगी और इस फिल्म की शूटिंग के लिए जम्मू और कश्मीर, दिल्ली और आगरा लोकेशन तय की गई हैं।

दरअसल, भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की मौत का बदला लिया था। ये हमला 14 फरवरी को हुआ था। इसके अलावा भारतीय सेना ने 26 फरवरी को सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने मिराज के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में अंदर घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसमें करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com