जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछली मैच में मिली हार से मुश्किल में नजर आ रही है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7: 30 बजे शुरू होगा। हालांकि विराट की टीम के लिए यह मुकाबला आसान होने नहीं जा रहा है।
पिछले मैच मिली जीत की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है। बता देें कि चेन्नई को छोड़ बाकी सभी टीमें आईपीएल के प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है।
It's getting a tad interesting here at the Points Table. What are your predictions for the playoffs?#Dream11IPL pic.twitter.com/xcXTYIpWdg
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरु उदाना, मोइन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
अपने दोनों मैच गंवाने के बाद भी आरसीबी के 14 अंक रहेंगे और वह तब भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालिफाई कर सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दरकार रहेगी… वैसे अंतिम दो मैचों में हार पर आरसीबी का नेट रन रेट प्रभावित होगा और ऐसे में वह बाहर हो सकती है…
सनराइजर्स के अभी 12 मैचों में 10 अंक हैं… उसे नॉक आउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे...
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, संदीप शर्मा, संजय यादव, फेबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी