Thursday - 1 August 2024 - 3:07 PM

मनचाहा प्यार हासिल करने के लिये विदेशी जादूगरनियों की शरण में भारतीय प्रेमी 

जुबली डेस्क 
मनचाहे प्यार को पाने के लिए बंगाली बाबा के ढेरो विज्ञापन आपको सडको से ले कर अख़बारों में मिलेंगे।  वशीकरण के जरिये वे आपको मनचाहा प्यार दिलाने का वादा भी करते हैं , मगर बात अब इससे आगे निकल चुकी है।  प्यार को हासिल करने के लिए जादू अभी भी हो रहा है मगर बंगाली बाबा के कारोबार पर विदेशी जादूगरनियों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है।
ये जान कर चौंकिएगा  मत कि भारतीय प्रेमियों की एक बड़ी संख्या अपने प्यार को पाने के लिए  अब विदेशी जादूगरनियों के पास जाने लगे हैं।  ये जादूगरनियाँ इस काम के लिए मोटा पैसा ले रही हैं और इंटरनेट के जरिये अपनी सेवाएं दे रही हैं।
पूर्वी यूरोप के देश रोमानिया की जादूगरनियाँ  भारतीय प्रेमियों की नई उम्म्मीद हैं।  मनचाहे प्यार को हासिल करने के बड़े बाजार में ये एक नया फिनामिना है।  रोमानिया की ये खूबसूरत जादूगरनियाँ अपने तंत्र मंत्र के जरिये आपको मनचाहा प्रेमी हासिल करने की गारंटी देती हैं।  
रोमानिया में इन्हे विचेज कहा जाता है , हिंदी में इसे डायन कह सकते हैं , इनका दावा है कि ये ख़ास तरह की शक्तियों से लैस है और इनके तंत्र का प्रभाव बहुत व्यापक है।
फेसबुक, व्हाट्स एप  और वीडियो काल सामान्यतया इनकी सेवाओं को पाने का एक जरिया है , मगर अब रईस प्रेमी इन्हे भारत बुलाने भी लगे हैं।  जाहिर है इसका खर्चा भी बड़ा है।
सोशल साइट्स  के जरिये वे घर बैठे आपको सेवाएं देने के लिए तैयार हैं जहाँ वीडियो काल के जरिये आपको ये अपने अनुष्ठान में शामिल कर लेते हैं।  आपको निर्देश दिए जाते हैं और फिर मंत्र दोहराने को कहा जाता है।
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के आस पास के इलाकों में  ऐसी जादूगरनियों की बड़ी संख्या है।  वे कहती हैं  ” जादू फेसबुक से नहीं होता , वो तो हमारे मंत्रो की शक्ति से होता है, मगर हमें अपने क्लाइंट से आँख मिलाने की जरुरत है इसलिए हम इंटरनेट की मदद ले रहे हैं”
भारत के सुदूर गाँव में अभी भी जादू-टोने पर विश्वास करने वाले मौजूद हैं , मगर  शहरी भारतीय प्रेमियों के लिए रोमानिया की डायने अब पहली पसंद बन गई हैं।  
 
प्यार चीज ही ऐसी है।   
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com