Tuesday - 28 March 2023 - 8:12 AM

रोहित के कमाल से इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स सेमी फाइनल में

  • आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच रोहित (21 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग के पहले क्वार्टरफाइनल में इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स को 43 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में खेली जा रही लीग के ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर खेले गए मैच में इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाये।

पिछले मैच में उम्दा पारी खेलने वाले सुमित वत्स से एक बार फिर बेहतर पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें 3 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने से वापस लौटना पड़ा।

टीम से मनीष झा (35 रन, 21 गेंद, 5 चौके) ने तेजी से रन बनाये। उनके अलावा कुलदीप यादव ने 24, रोहित ने 21, धर्म सिंह ने 19 व सुरेश भास्कर ने नाबाद 16 रन का योगदान किया। इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स से मिथिलेश शाह ने दो विकेट हासिल किये। सूरज सिंह को एक विकेट मिला।

जवाब में इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स निर्धारित ओवर में 9 विकेट गंवाते हुए 114 रन ही बना सका। टीम ने 28 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। आखिरी बल्लेबाज विपिन वर्मा (नाबाद 16) ने सर्वाधिक रन बनाये।

हेमराज काजी ने 15, देश दीपक सिंह ने 12, नीरज भारद्वाज ने 11 और संजीव वर्मा व अष्टभुजा सिंह ने 10-10 रन का योगदान किया। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स से रोहित ने 21 रन और रामदेव सिंह ने 25 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किये। प्रशांत यादव, सचिन कुमार व सौरभ को एक-एक विकेट मिले।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com