जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम ने कल रात न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप के बाद दूसरा आईसीसी इवेंट अपने नाम किया है।
हाल ही में न्यूजीलैंड और श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों पर सवाल उठ रहा था और उनको लेकर कहा जा रहा था कि भारत को आगे की सोचना चाहिए और युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए।
इतना ही नहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों ही खिलाडिय़ों के लिए आखिरी वन डे सीरीज होने का दावा किया जा रहा था लेकिन दोनों ने शानदार प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। चैंम्पियन ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने मीडिया के हर सवाल का जवाब दिया और अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी।रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान अपने संन्यास पर बातचीत करते हुए कहा कि “भविष्य के लिए कोई योजना नहीं है। जो हो रहा है वह जारी रहेगा। मैं वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहा हूं।

अब से कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।” मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस पर सफाई दी। रोहित ने कहा,’मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं यह साफ करना चाहता हूं ताकि कोई अफवाह न फैले। अभी कोई फ्यूचर प्लान नहीं है, जो हो रहा है चलता रहेगा।’
रोहित ने कहा,’इस ट्रॉफी को जीतना बेहद खास है। हमने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला और इसका नतीजा आज हमारे हाथ में है। मैं इस तरह से खेलने का आदी नहीं हूं, लेकिन यह कुछ नया करने का प्रयास था। जब आप कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं, तो टीम का समर्थन जरूरी होता है। 2023 वर्ल्ड कप में राहुल भाई और अब गौतम गंभीर का पूरा सपोर्ट मिला।’