Monday - 17 November 2025 - 10:46 AM

मथुरा में RLD का शक्ति प्रदर्शन—अधिवेशन में किसानों और मजदूरों के लिए बड़े प्रस्ताव पास

जुबिली न्यूज डेस्क 

मथुरा: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को रविवार को मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अधिवेशन 2025 में एक बार फिर निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि रालोद मजबूती से एनडीए के साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

🔹 विपक्ष पर तीखा हमला

जयंत चौधरी ने कहा, “आज विपक्ष के पास परिवार तो है, लेकिन न नेता है, न नीति। इसी वजह से विपक्ष लगातार विफल हो रहा है।”
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलने का आग्रह किया। चौधरी ने कहा कि गांव, किसान और गरीबों की चर्चा ही RLD की जीत की कुंजी है

🔹 महिलाओं और किसानों को लेकर बड़े बयान

रालोद अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को जल्द ही आरक्षण का लाभ मिलने वाला है और पार्टी उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
छाता की चीनी मिल की बंदी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि इसे जल्द चालू कराना आवश्यक है।

🔹 125वीं जयंती पर बड़े कार्यक्रम की घोषणा

जयंत चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 125वीं जयंती पूरे देश में मनाई जाएगी और इस अवसर पर 1.25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
रालोद वर्तमान में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए का एक महत्वपूर्ण घटक है।

🔹 सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त

जयंत चौधरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया।

🔹 अधिवेशन में हुए प्रमुख प्रस्ताव

रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने बताया कि मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन 2025 कई कारणों से ऐतिहासिक रहा।
अधिवेशन में तीन प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए—

  • किसानों पर केंद्रित आर्थिक प्रस्ताव

  • युवाओं व महिलाओं के लिए सामाजिक प्रस्ताव

  • भारत के वैश्विक कद को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि रालोद समाज के हर वर्ग, विशेषकर गरीबों, किसानों और मजदूरों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com