Thursday - 11 January 2024 - 6:52 PM

ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन आज, PM मोदी ने किया हवन-पूजन

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुब​ह 10 बजे प्रगति मैदान पहुंचे. उन्होंने यहां पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स परिसर में हवन-पूजन किया. भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन परिसर का औपचारिक उद्घाटन आज शाम को होगा, जहां सितंबर में जी20 नेताओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा. आईटीपीओ परिसर को प्रगति मैदान परिसर के नाम से भी जाना जाता है. 123 एकड़ क्षेत्र में फैला यह परिसर बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल है.

सूत्रों के मुताबिक, जहां तक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध बंद जगहों का सवाल है, तो आईटीपीओ परिसर का पुनर्विकसित तथा आधुनिक आईईसीसी परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है. सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा बनाता है, जहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

आईईसीसी को वैश्विक पैमाने पर बड़े सम्मेलन

अधिकारियों के अनुसार, यह विशेषता आईईसीसी को वैश्विक पैमाने पर बड़े सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपयुक्त स्थान बनाती है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी सभागारों में उत्पाद, नवोन्मेष और नए विचारों का प्रदर्शन करने के लिए सात आधुनिक स्थल हैं.

ये भी पढ़ें-क्या बिहार की महागठबंधन सरकार के अंदर ऑल इ वेल है या नहीं?

इसके साथ ही आईईसीसी में एक बड़ा एम्फीथिएटर है, जिसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. अधिकारियों के मुताबिक, आईईसीसी आने वाले लोगों की सुविधा शीर्ष प्राथमिकता है और इसके लिए वहां 5,500 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com