Saturday - 13 January 2024 - 4:26 PM

रिया चक्रवर्ती की मुश्किले बढ़ी, एनसीबी ने लगाया ये गंभीर आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किले खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सुशांत सिंह राजपूत मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। रिया पर एनसीबी ने एक बार फीर गंभीर आरोप लगाया है। बुधवार को एंटी-ड्रग्स एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े एक ड्रग्स मामले में चार्जशीट दाखिल किया है। एंटी ड्रग्स एजेंसी ने आरोप लगाया है कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई सहित कई अन्य आरोपितों से ड्रग्स खरीदकर सुशांत को दिया था।

रिया ने सुशांत को दिए गांजा

बता दे कि बीते मंगलवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या से जुड़े नशीले पदार्थों संबंधी मामले में दाखिल अपने मसौदा आरोपों में दावा किया है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक समेत सह आरोपियों से कई बार गांजा लिया था और उसे राजपूत को दिया गया था। एनसीबी ने विशेष स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अदालत में 35 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने मसौदा आरोप दाखिल किए थे, जिनका विवरण मंगलवार को उपलब्ध कराया गया।

आरोपियों की दोषमुक्ति याचिका पर फैसला

लगाए गए आरोप में कहा गया कि आरोपी संख्या 10 रिया चक्रवर्ती ने आरोपियों सैमुअल मिरांडा, शोविक, दीपेश सावंत और अन्य से गांजा प्राप्त किया तथा उसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को  सौंपा.’’ अभिनेत्री ने शोविक और दिवंगत अभिनेता के कहने पर मार्च 2020 और सितंबर 2020 के बीच इस खेप के लिए भुगतान किया। मसौदा आरोपों के अनुसार, रिया का भाई शोविक नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के नियमित संपर्क में था और उसने गांजा एवं चरस के ऑर्डर देने के बाद सह-आरोपियों से इसे प्राप्त किया था। इन पदार्थों को राजपूत को दिया गया था। मसौदा आरोपों को दाखिल करने से आरोप तय करने की जमीन तैयार हो जाती है, जिसके बाद सुनवाई शुरू होती है। बहरहाल, आरोप तय करने से पहले अदालत को पहले आरोपियों की दोषमुक्ति याचिका पर फैसला करना होगा।

ये भी पढ़ें-Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति देश से फरार होकर मालदीव पहुंचे, कोलंबो में बिगड़े हालात

27 जुलाई को होगी अगली कार्रवाई

इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 27 जुलाई को होनी तय की गई है। चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और एक महीने बाद बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी। एनसीबी ने 14 जून, 2020 का राजपूत की मौत के बाद फिल्म और टेलीविजन उद्योग में नशीली दवाओं के कथित उपयोग की जांच शुरू की, और इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े हस्तियों के नाम जुड़े। हालाकि ये सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com