लखनऊ। इलाहाबाद के खिलाडिय़ों ने सब जूनियर व जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में जानदार प्रदर्शन करते हुए सब जूनियर व जूनियर वर्ग की चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
यूपी रोइंग एसोसिएशन के तत्वावधान में इलाहाबाद में आयोजित इस चैंपियनशिप के सब जूनियर वर्ग में बालिकाओं में चेष्टा यादव और बालकों में शिवम निषाद ने सर्वश्रेष्ठ नौका चालक का खिताब अपने नाम किया।
जूनियर बालक वर्ग में रितेश और बालिकाओं में सोनाली निषाद सर्वश्रेष्ठ नौका चालक बने। सब जूनियर बालक सिंगल स्कल में शिवम निषाद, सब जूनियर बालक डबल स्कल में अभिलाष सिंह व युवराज सिंह, सब जूनियर पेयर्स में शशांक श्रीवास्तव व मनीष पटेल, जूनियर बालक सिंगल स्कल्स में रितेष गुप्ता, डबल स्कल में अमन भारती और आकाश निषाद ने स्वर्ण पदक जीते।
मुख्य अतिथि सुधीर शर्मा (सचिव, यूपी रोइंग एसोसिएशन) ने पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर सुधीर शर्मा ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा है कि आने वाले समय में यूपी में और प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।