Sunday - 14 January 2024 - 5:28 AM

ब्रिटेन के पीएम बनने की रेस में सबसे आगे ऋषि सुनक, मिले सबसे ज्यादा वोट

जुबिली न्यूज डेस्क

एक वक्त था जब ब्रिटेन भारत पर शासन करता था, आज वक्त ने ऐसी करवट बदली कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में सबसे आगे है। बुधवार को पहले राउंड की वोटिंग में 88 वोटों के साथ सुनक टॉप पर रहे। बाकी प्रतिद्वंद्वी उनसे काफी पीछे चल रहे हैं।माना जा रहा है कि ऋषि सुनक नए पीएम बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वो ब्रिटेन के इतिहास में पहले भारतीय मूल के पीएम होंगे। तो वहीं अगला नाम अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन का है। दोनों ही नेताओ की उम्र 42 साल है। दोनों ब्रिटेन में जन्मे भारतीय मूल के नेता हैं। ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता है।

पहले राउंड की वोटिंग में भारतीय मूल के ऋषि सुनक आगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पहले राउंड की वोटिंग में भारतीय मूल के ऋषि सुनक आगे चल रहे हैं। उन्हें 88 वोट मिले हैं। जिसके चलते ऋषि सुनक अभी टॉप पर हैं इनके अलावा 5 और दावेदार प्रधानमंत्री की रेस में शामिल हैं पहले चरण की वोटिंग में उप-व्यापार मंत्री पेनी मोर्डन्ट को 67, विदेश मंत्री लिज ट्रूस को 50, केमी को 40, टॉम तुगेंदत को 37 और सुएला ब्रेवरमैन को 32 वोट मिले हैं। नए वित्त मंत्री नाधिम जहावी को 25 जबकि जेरेमी हंट को मात्र 18 वोट मिले।

बता दें कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री पद के लिए कई नेता अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। एलिमिनेशन राउंड में दो उम्मीदवारों की दावेदारी समाप्त होने के बाद अब पीएम पद के दावेदार के रूप में कुल छह लोग हैं। इसमें सुनक के अलावा सुएला ब्रेवरमैन, विदेश मंत्री लिज ट्रस, वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डेंट, पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बादेनोक और सांसद टॉम तुगेंदत शामिल हैं।

ऋषि सुनक के पास सर्वाधिक सांसदों का समर्थन

ऐसा बताया जा रहा है कि ऋषि सुनक के पास सर्वाधिक सांसदों का समर्थन है। 42 साल के सुनक ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ‘मैं सकारात्मक प्रचार अभियान चला रहा हूं जो इस बात पर केंद्रित है कि मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को क्या लाभ हो सकता है।

ये भी पढ़ें-दलेर मेहंदी को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें-बोलों और स्किन को बनाना चाहते है शानदार, तो शैन्पेन का करे इस्तेमाल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com