Tuesday - 27 August 2024 - 11:24 AM

रिंकू सिंह ने तोड़ी चुप्पी और बताया कैप्टन रोहित शर्मा ने उनसे क्या कहा था?

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ी रिंकू सिंह अक्सर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

टी-20 क्रिकेट में उनका तूफानी खेल किसी से छुपा नहीं है। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में उनकी तूफानी बल्लेबाीजी के चलते केकेआर ने कई शानदार जीत दर्ज की है।

अपनी बल्लेबाजी की वजह से उनको टीम इंडिया में जगह मिल गई लेकिन टी-20 विश्व कप के 15 खिलाडिय़ों में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं रिंकू सिंह इस वक्त पूरा फोकस अपनी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने विश्व कप की टीम में नहीं शामिल किया जाने पर चुप्पी तोड़ी और बताया है कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे क्या कहा है।

हालांकि उनके चयन न होने पर काफी विवाद हुआ था और कई लोगों ने उनको टीम में शामिल करने की वकालत की थी। 26 वर्षीय बल्लेबाज ने एक न्यूल चैनल के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा है कि टूर्नामेंट को लेकर कप्तान ने उनसे खुद बातचीत की थी और उन्हें धैर्य बंधाया था।

रोहित के साथ हुई बातचीत को लेकर रिंकू ने कहा, ”रोहित भाई खुद मेरे पास आए और उन्होंने मुझे समझाया कि तुम अभी बहुत युवा हो। भविष्य में कई सारे वर्ल्ड कप होंगे। आप कड़ी मेहनत करते रहो. अपना ध्यान हमेशा केंद्रित रखो. निराश मत हो।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुछ इस प्रकार थी भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

रिंकू सिंह अभी तक 40 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 2900 रन 60 की औसत से बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। इसी प्रकार से उन्होंने एकदिवसीय 50 मैच खेले हैं जिसमें लगभग 1750 रन उन्होंने 53 के औसत से बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com