Monday - 15 January 2024 - 8:07 AM

RIL करेगी विस्तार, खोलेगी 2,500 स्टोर

नई दिल्ली (डेस्क)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रिलायंस ट्रेंड फैशन स्टोर को बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। कंपनी अगले पांच सालों में पूरे देश में कम लागत वाले रिलायंस ट्रेंड्स फैशन स्टोर की संख्या 557 से बढ़ाकर 2,500 करना चाहती है। रायटर्स के मुताबिक, रिलायंस ने साथ ही अपने ई-कॉमर्स बिजनेस के साथ इसे जोड़ने की योजना बनाई है।

हालांकि रिलायंस के विस्तार की जानकारी पहले साझा नहीं की गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि भारत के बाजार में पहले से मौजूद अमेजन और फ्लिपकार्ट को चुनौती देने के लिए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस योजना को लेकर आ रहे हैं। बता दें कि रिलायंस की ई-कॉमर्स बाजार में एंट्री और फैशन में विस्तार करने की योजना से भारत में पहले से मौजूद अमेजन और फ्लिपकार्ट को एक तगड़ा झटका लग सकता है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले साल दिसंबर महीने में ई-कॉमर्स में एफडीआई नियमों को लेकर कुछ बदलाव किया था। नए बदलावों के मुताबिक अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उन कंपनियों के प्रॉडक्ट नहीं बेच पाएंगे, जिनमें उनकी हिस्सेदारी है। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अब किसी प्रॉडक्ट विशेष की एक्सक्लूसिव सेल भी नहीं होगी।

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी ने 2007 में रिलायंस रिटेल लिमिटेड की स्थापना इसलिए की थी ताकि वो अपनी पेट्रोलियम क्षेत्र की बड़ी कंपनी को उपभोक्ताओं के लिहाज से बदल पाएं। ऐसी उम्मीद की जा रही है अंबानी के इस पहल से कंपनी की खुदरा क्षेत्रों पर अच्छी पकड़ बनेगी। रिलायंस ट्रेंड की योजना अगले पांच सालों में 300 शहरों में स्टोर खोलने की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com