जुबिली न्यूज डेस्क
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सर्शत जमानत दे दी है। वहीं रिया के भाई शोविक की जमानत याचिका खारिज हो गई है। ड्रग पेडलर बासित परिहार की बेल भी कोर्ट ने रिजेक्ट की है।
रिया को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा। वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी। जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें हाजिर होना होगा।
रिया के साथ ही सुशांत के स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी जमानत दे दी गई है। माना जा रहा है कि शौविक चक्रवर्ती की ड्रग्स खरीदने को लेकर सामने आई चैट्स पर अभी जांच चल रही है इसलिए उन्हें बेल नहीं मिली है।
रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट से कहा है कि बेल बॉन्ड को पूरा करने के लिए 1 महीने का वक्त दिया जाए। ऐसे में माना जा रहा है कि रिया अभी तुरंत जेल से शायद ही बाहर आ सकें।
एनसीबी ने कोर्ट से इस बेल के आदेश पर स्टे भी मांगा था जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27A के कारण जमानत नहीं मिल रही थी। लोअर कोर्ट ने दो बार उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
11 सितंबर को स्पेशल NDPS कोर्ट ने इन पांचों की जमानत याचिका को खारिज किया था। इसके बाद सभी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। 29 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा था।
यह भी पढ़ें : तो इस वजह से आधी रात को हाथरस पीड़िता का अंतिम संस्कार किया
यह भी पढ़ें : हाथरस मामले में यूएन ने क्या कहा?
बता दें कि रिया चक्रवर्ती पिछले 28 दिनों से हिरासत में हैं। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है कि उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है जबकि एनसीबी का कहना है कि रिया और शौविक चक्रवर्ती बॉलिवुड में फैले ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं।
एक तरफ रिया के वकील का कहना है कि रिया ने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा था जोकि बेहद कम मात्रा में था इसलिए उन्हें जमानत मिल जानी चाहिए। दूसरी तरफ एनसीबी ने अभी तक कोर्ट में कोई भी ऐसा सबूत सामने नहीं रखा है जिससे यह साबित होता हो कि रिया चक्रवर्ती के पास ड्रग्स था।
हालांकि एनसीबी का तर्क यह भी था कि चूंकि अभी मामले की जांच चल रही है, ऐसे में रिया या शौविक को रिहा किए जाने पर वे सबूतों को खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं।