Friday - 5 January 2024 - 11:52 AM

खुलासा : मुनव्वर राना के बेटे ने चाचा को फंसाने के लिए खुद पर करवाई थी फायरिंग

जुबिली न्यूज डेस्क

मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राणा पर हुई फायरिंग का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। तबरेज पर फायरिंग किसी और ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद ही करवाई थी।

तबरेज राणा ने यह कारनामा अपने चाचा को फंसाने के लिए अंजाम दिया। मुनव्वर राना के बेटे ने लखनऊ- प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित त्रिपुला चौराहे के पहले स्थित पेट्रोल पंप के बाहर अपनी गाड़ी को खड़ी करके नाटकीय ढंग से शूटरों से खुद पर फायरिंग कराई थी।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर जांच की तो पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन शूटरों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

वहीं रायबरेली पुलिस ने मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार रात करीब 2 बजे उनेके फ्लैट पर छापेमारी की, लेकिन लखनऊ और रायबरेली पुलिस को तबरेज नहीं मिला। मुनव्वर राना की बेटी सुमैया ने पुलिस पर अभ्रदता करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें :  कोरोना की वजह से भारत के खाते में जुड़ा यह अनचाहा रिकार्ड

दरअसल तबरेज राणा ने अपने परिवार की जमीन को 85 लाख रुपए में बेच दी थी। इसी जमीन को लेकर तबरेज राणा के चाचा और उसके चचेरे भाई पैसा वापस किए जाने का दबाव बना रहे थे।

इसी दबाव के चलते तबरेज राणा ने खुद पर फायरिंग कराने की योजना बनाते हुए अपने चाचा और भाइयों को फंसाने की योजना बनाई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में इस वारदात का खुलासा हो गया।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने बढ़ाई राकेश टिकैत की सुरक्षा

यह भी पढ़ें : …तो इस कंपनी की वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है? 

तबरेज ने शूटरों के साथ की थी मीटिंग

पुलिस के मुताबिक रायबरेली के ओम क्लार्क होटल में घटना से पहले तबरेज ने शूटरों के साथ ढाई घंटे तक मीटिंग की थी, रात 12 बजे से 2:30 बजे तक तबरेज राना शूटरों के साथ होटल में मौजूद था।

वहीं इस मामले में रायबरेली पुलिस ने हलीम, सुल्तान, सतेंद्र तिवारी और शुभम सरकार को गिरफ्तार कर लिया है।  बाइक सवार शूटरों में दोनों शूटर रायबरेली में होर्डिंग का काम करने वाले लड़के हैं। ये कई बार जेल जा चुके हैं।

लखनऊ में मुनव्वर के घर पर छापेमारी

इससे पहले देर रात पुलिस ने लखनऊ में मुनव्वर राना के घर पर दस्तक दे दी। अचानक से यूं पुलिस का आना घरवालों को हैरान कर गया और कई तरह के सवाल भी पूछे गए, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और सिर्फ घर की तलाशी लेते रहे। इस तलाशी पर राना के परिवार ने कई आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में भाजपा विधायक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : डेढ़ लाख सैलरी पाने वाले इंजीनियर के घर छापे में मिली अकूत दौलत

मुनव्वर राना की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने तो प्रशासन पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगा दिया है। एक वीडियो में फौजिया ने कहा कि हम लोगों को बहुत परेशान किया जा रहा है। मेरे बीमार पापा को भी परेशान किया गया। प्रशासन हमारे पापा औऱ हम लोगों से बदला ले रही है। पुलिस बिना सर्च वारंट के घर के अंदर तक पहुंच आई।

28 जून को तवरेज की कार पर हुआ था हमला

तबरेज ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर शाम 5:45 बजे नकाबपोश दो बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इस जानलेवा हमले में वह बाल-बाल बच गए। कार पर गोलियों के निशान भी पाए गए थे। तबरेज राना ने अपने चाचा इस्माइल राना राफे जमील शकील और चचेरे भाई यासर राना पर हमले की साजिश का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें : भारत में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के नये मामले, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा   

यह भी पढ़ें : GOOD NEWS : 12+ वालों के लिए वैक्सीन तैयार, मांगी आपात इस्तेमाल की मंजूरी  

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com