Monday - 8 January 2024 - 2:10 PM

कोरोना की वजह से भारत के खाते में जुड़ा यह अनचाहा रिकार्ड

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना की वजह से भारत के खाते में एक अनचाहा रिकार्ड दर्ज हो गया है। ऐसे रिकार्ड की लालसा शायद ही कोई देशवासी करें लेकिन अब यह हो ही गया है।

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 853 मौतों के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या चार लाख पार हो गई है।

इस तरह से भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया है, जहां कोरोना से अब तक चार लाख से अधिक मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने बढ़ाई राकेश टिकैत की सुरक्षा

यह भी पढ़ें : …तो इस कंपनी की वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है?

भारत में जहां कोरोना से अब तक 4,00,312 लोग जान गंवा चुके हैं, तो वहीं अमेरिका में 6.5 लाख और ब्राजील में 5.2 लाख लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 46317 नए मामले मिले। वहीं इसी दौरान करीब 59384 लोग इससे ठीक भी हुए।

फिलहाल भारत में पांच लाख के करीब एक्टिव केस रह गए हैं और बीते पांच दिनों से कोरोना के नए मामले 50 हजार के बेंच मार्क से नीचे हैं। राहत की बात है क रिकवरी रेट बढ़कर 97.1 फीसदी हो गया है। वहीं, साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 2.57 पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक कोरोना के मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल पहले पायदान पर है। केरल में 12,868 नए कोरोना के मामले मिले हैं।

इसके बाद महाराष्ट्र में 9,195 मामले, तमिलनाडु में 4,481 मामले, आंध्र प्रदेश में 3,841 मामले और कर्नाटक में 3,203 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें : जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में भाजपा विधायक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : डेढ़ लाख सैलरी पाने वाले इंजीनियर के घर छापे में मिली अकूत दौलत

देश में मिले कुल कोरोना केसों में 72 फीसदी योगदान इन्हीं पांच राज्यों का है। सिर्फ केरल में ही 27 फीसदी नए केस मिले हैं।

इस बीच शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 46317 नए मामले मिले। वहीं इसी दौरान करीब 59384 लोग इससे ठीक भी हुए। देश में फिलहाल पांच लाख के करीब एक्टिव केस रह गए हैं और बीते पांच दिनों से कोरोना के नए मामले 50 हजार के बेंच मार्क से नीचे हैं। राहत की बात है क रिकवरी रेट बढ़कर 97.1 फीसदी हो गया है। वहीं, साप्ताहिक प़जिटिविटी रेट 2.57 पर है।

यह भी पढ़ें : भारत में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के नये मामले, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा   

यह भी पढ़ें : GOOD NEWS : 12+ वालों के लिए वैक्सीन तैयार, मांगी आपात इस्तेमाल की मंजूरी  

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल टॉप पर है। केरल में 12,868 नए मामले मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 9,195 मामले, तमिलनाडु में 4,481 मामले, आंध्र प्रदेश में 3,841 मामले और कर्नाटक में 3,203 मामले सामने आए हैं। देश में मिले कुल कोरोना केसों में 72 फीसदी योगदान इन्हीं पांच राज्यों का है। सिर्फ केरल में ही 27 फीसदी नए केस मिले हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com