Wednesday - 10 January 2024 - 4:00 AM

नए पोर्टल से मोबाइल पर भी भर सकेंगे रिटर्न, जल्द मिलेगी सुविधा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। आयकर विभाग के नए पोर्टल से आप मोबाइल पर भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। आयकर विभाग ने इस बारे में जानकारी दी। उसने कहा कि सात जून को आयकर विवरण भरने के लिए एक नया पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 शुरू करेगा।

आयकर विभाग के अनुसार इसे मोबाईल के जरिये इस्तेमाल करना आसान होगा। इस पर पहले से भरे आयकर विवरण आईटीआर आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ये भी पढ़े:जानिए ‘मन की बात’ में क्या बोले PM मोदी

ये भी पढ़े:कोरोना से मृत पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता देगी योगी सरकार

विभाग ने ट्वीट में कहा- आयकर विभाग सात जून 2021 को एक नया ई-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in शुरू करेगा। यह पोर्टल वर्तमान http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह काम करेगा।

ये भी पढ़े:ब्रिटिश PM बोरिस जॉन्सन ने 23 साल छोटी कैरी साइमंड्स से की गुपचुप शादी

ये भी पढ़े: कोरोना कर्फ्यू में ढील दे सकती है योगी सरकार, एलान जल्द

विभाग ने कहा है कि इस नए पोर्टल में एक नया मोबाईल एप भी होगा, जिस पोर्टल पर करदाताओं को उपयोगकर्ता मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिये हर कदम पर दिशा- निर्देश सुलभ होंगे।

विभाग ने कहा है कि नया पोर्टल पेश किये जाने से पहले एक से छह जून तक ई -फाइलिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्रात करनी है तो, इस तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com