Sunday - 28 May 2023 - 9:50 PM

रेरा को मिली 117 शिकायतें, आर संस पर लगाया 38 करोड़ ज़ुर्माना

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) की सख्ती के बाद भी कंपनियां आवासीय योजनाएं लांच कर लोगों से अरबों रूपये हड़प रहे हैं। मकान और प्लाट के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई पर बि​ल्डर डाका डाल रहे हैं। रेरा की जांच में पहले ही खुलासा हुआ कि आर संस इन्फ्रा लैण्ड डेवलपर्स ने मकान और प्लाट देने के नाम पर अरबों रूपये डकार लिए।

आर संस इन्फ्रा ने राजधानी लखनऊ व बाराबंकी में जो अपने प्रोजेक्ट शुरू किये थे, उस पर शिकायत के बाद रेरा ने राज्य सर्कार को पत्र लिख कर sit जांच करने की मांग की है।


रेरा को बड़ी संख्या खरीदारों की याचिका को ध्यान में रखते हुए रेरा की एक समिति ने ये निर्णय लिया है। आपको बता दे कि आर संस इन्फ्रा ने अपनी तीनों परियोजना में 2010 से 2015 के बीच खरीददारों से प्लाट आवंटन के नाम पर काफी धनराशि ली गयी है और उस राशि को अन्य प्रोजेक्ट पर खर्च की गयी है, जिसके कारण बेचे गए परियोजना का निर्माण अधूरा रहा है।

यूपी रेरा के अनुसार इस प्रोजेक्ट की लगत 166 करोड़ है। इस परियोजना में प्रमोटर की ओर से लगभग 15 करोड़ प्राप्त कर धनराशि का आरोप है। सभी पहलुओं की जाँच के बाद यूपी डेरा ने आर संस इन्फ्रा लैण्ड डेवलपर्स पर करीब 38 करोड़ का ज़ुर्माना लगाया है।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com