Friday - 5 January 2024 - 2:10 PM

रेणुका चौधरी बोलीं- PM मोदी ने मुझे कहा था शूर्पणखा, करूंगी केस

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मोदी सरनेम (उपनाम) को लेकर उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस में सूरत कोर्ट से उनका बड़ा झटका लगा है और दो साल की सजा सुनाई है।

मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव है जब राहुल गांधी ने कर्नाटका में चुनावी सभा के दौरान ये टिप्पणी की थी। हालांकि राहुल गांधी इस मामले में ऊपरी कोर्ट में अपील कर सकते हैं, इसके लिए उनके पास 30 दिन का वक्त है।

इसका अर्थ ये हुआ कि उनको अभी सजा लागू नहीं होगी। इतना ही नहीं 30 दिन उनको जमानत दे दी गई लेकिन 2 साल की सजा मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता जाने का खतरा जरूर मंडरा रहा है। राहुल गांधी को दो साल सजा पर तकरीबन सभी विपक्षी दलों ने अपना विरोध जताया है।

वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का बयान भी सामने उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि वह कथित शूर्पणखा वाले कमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी।

कांग्रेस नेता रेणुका नेए लिखा कि उन्होंने (नरेंद्र मोदी) मुझे सदन में शूर्पणखा कहा-मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी। देखते हैं कि अदालतें अब कितनी तेज काम करती हैं। रेणुका चौधरी का ये बयान राहुल गांधी को 2019 के एक मानहानि मामले में दोषी करार ठहराए जाने के बाद आया है।

7 फरवरी 2018 को राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष की ओर से काफी हंगामा किया जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी राज्यसभा के अध्यक्ष वेंकैया नायडू की किसी बात पर जोर-जोर से हंसने लगीं. इस पर पीएम मोदी ने कहा था कि सभापति जी, मेरी आपसे प्रार्थना है रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com