Monday - 22 January 2024 - 7:01 PM

सिरदर्द को करें दूर, ये घरेलू नुस्खे

आज के दौर में लोगों में थकान के कारण अक्सर लोगों को सिर दर्द की समस्या रहती है।  वहीं कई दूसरे कारणों की वजह से भी लोग सिर दर्द के शिकार हो जाते हैं।  ऐसे में लोग तरह-तरह की दवाईयों खाते हैं।  जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ने लग जाता है।  दवाईयों का इस्तेमाल न करके घरेलू उपचार अपनाकर भी सिर दर्द की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

सिर दर्द को दूर करने के कुछ घरेलू उपचार 

  • सिर दर्द से परेशान हैं तो लौंग और नमक का मिश्रण आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। यह सिर दर्द के लिए एक प्रभावी उपचार है।  इसे तैयार करने के लिए आपको लौंग का पाउडर और नमक को मिला का मिश्रण तैयार करना होगा।  इसे आपको दूध में मिलाकर पीना है।  लौंग और नमक का यह मेल आपके सिर दर्द को पल में छू कर देगा।  असल में नमक में हाइग्रस्कापिक गुण होते हैं, जो सिर दर्द से आराम दिलाने में मददगार हैं।
  • दालचीनी अपने आप में कई रोगों की एक दवा है।  यह आपको डायबिटीज से ही नहीं सिर दर्द से भी राहत दिला सकती है।  सिर दर्द से राहत पाने के लिए दालचीनी पाउडर में जरा सा पानी मिला कर पेस्ट बना लें।  इस पेस्ट को सिर पर लगाने से आराम मिलता है।
  • सर्दी में सिर दर्द से परेशान रहने वाले लोगों को सोंठ काफी राहत देने में मददगार साबित हो सकता है।  इसके लिए पानी में सोंठ पीसकर माथे पर लगाने से सर्दी से होने वाला सिर का दर्द रुक जाता है।
  • अगर आपके पास समय कम है या आप कहीं बाहर हैं और आपको अचानक से तेज सिर दर्द उठ गया है, तो यह फटाफट से तैयार होने वाला नुस्खा आपके बहुत काम का है।  इसमें आपको करना बस यह है कि एक गिलास में गर्म पानी लेकर उसमें नींबू का रस डाल लें।  इससे सिर दर्द में राहत मिलती है। कई बार पेट में गैस बनने से भी सिर दर्द होता है।
  • चाय में नींबू मिलाने से भी सिर दर्द से राहत पाई जा सकती है।  इसके लिए नींबू को चाय में निचोड़कर पीना चाहिए।
  • तुलसी और अदरक के इस्तेमाल से भी सिर के दर्द से निजात पाई जा सकती है. इसके लिए तुलसी की पत्तियों का और अदरक का रस एक साथ मिलाएं।  इसके बाद इसे माथे पर लगाएं।  वहीं इस रस को सिर दर्द से परेशान व्यक्ति को पिलाया भी जा सकता है।  इससे सिर दर्द में काफी राहत मिलेगी।
  • लौंग के इस्तेमाल से भी सिर दर्द को दूर किया जा सकता है. लौंग में दर्द खत्म करने के गुण होते हैं।  लौंग को गर्म करके किसी कपड़े में बांधकर सूंघने से सिर दर्द में बहुत राहत मिलती है।  इसके अलावा लौंग के तेल से अपने माथे की मालिश करने से भी दर्द से निजात पाई जा सकती है।

लीची का भरपूर मजा लें , करेगी रोगमुक्त

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com