Saturday - 3 August 2024 - 10:56 AM

महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद घिरे धर्मगुरु, केस दर्ज

जुबिली न्यूज डेस्क

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद पर भी विवाद खड़ा हो गया है। यहां मौजूद धर्मगुरु कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हो रही है।

वहीं कालीचरण का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी कालीचरण पर तंज कसा है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- बापू के कातिल अबतक जिंदा हैं, जिसके लिए वे शर्मिंदा हैं।

एनसीपी ही नहीं कांग्रेस समेत दूसरे दलों के नेता भी कालीचरण की तीखी आलोचना कर रहे हैं।

मालूम हो कि रविवार को धर्मगुरु कालीचरण ने बापू  की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना की और कहा कि लोगों को धर्म की रक्षा के लिए सरकार के प्रमुख के रूप में एक कट्टर हिंदू नेता का चुनाव करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : …तो क्या चार महीने बाद फिर शुरू हो जायेगा किसान आन्दोलन

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

रायपुर की धर्म संसद से ही जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक ने लिखा, ‘सत्य, अहिंसा को झूठ और हिंसक कभी हरा नहीं सकते, बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं।’

जो वीडियो मंत्री मलिक ने शेयर किया वह महंत राम सुंदर का बताया जा रहा है। महंत इस वीडियो में कालीचरण द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों की निंदा करते हुए खुद को धर्म संसद से अलग कर लेते हैं, जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है।

इससे पहले कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने तल्ख शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा था, ‘यह भगवाधारी फ्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सरेआम गालियां दे रहा है, इसे तत्काल अंदर करना चाहिए। गांधी जी से किसी को वैचारिक मतभेद हो सकता है, पर उनका अपमान करने का हक किसी को नहीं है। यह अक्षम्य अपराध है।’

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थ। आम आदमी पार्टी ने भी ट्विटर पर लिखा है, ये कौन है जो हमारे राष्ट्रपिता को गाली दे रहा है? मोदी जी कुछ करेंगे या इनको भी सिर्फ “दिल से माफ नही कर पाएंगे।”

कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज

फिलहाल बापू के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। छत्तीसगढ़ में ही टिकरापारा क्षेत्र में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 ढ्ढक्कष्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। संत कालीचरण के खिलाफ रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी।

क्या है मामला

रायपुर के रावण भाटा मैदान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन दिवस पर बोलते हुए, कालीचरण ने कहा, “इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था। उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया थाद्घ उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था। मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की।

यह भी पढ़ें :  विवादास्पद धर्म संसद को लेकर एससी के वकीलों ने CJI से क्या अपील की?

यह भी पढ़ें :  PM मोदी के कौन से फैसले को राहुल गांधी ने बताया ‘सही कदम’

यह भी पढ़ें :  IND vs SA 1st Test : राहुल ने जड़ा शतक , देखें DAY-1 का पूरा ब्योरा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com