Sunday - 27 October 2024 - 10:35 PM

राजस्व में रिलायंस ने इंडियन ऑयल को पिछाड़ा

न्यूज़ डेस्क

नयी दिल्ली। तेल एवं गैस, दूरसंचार और खुदरा कारोबार समेत अन्य क्षेत्रों में कार्यरत देश के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल शोधन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) को कुल राजस्व के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

आईओसी की बिक्री 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में आठ अरब 79 करोड़ डॉलर (61 खरब 70 अरब रुपये) रही। आरआईएल ने इस मामले में आईओसी को पछाड़ते हुये पिछले वित्त वर्ष में 62 खरब 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

ये भी पढ़े: बीजेपी को वोट दिया इसलिए पत्नी को फावड़े से काट दिया, मौत

आरआईएल की कुल आय में उसके खुदरा, दूरसंचार और डिजिटल सेवाओं से प्राप्त होने वाला राजस्व करीब एक चौथाई रहा और इसकी बदौलत अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये। बाजार पूँजीकरण के मामले में आईओसी से आरआईएल कहीं आगे है।

ये भी पढ़े: WORLD CUP SPECIAL : TEAM INDIA के लिए क्यों खास है ये खिलाड़ी

आरआईएल का बाजार पूँजीकरण मंगलवार को 8,56,069.63 करोड़ रुपये रहा था जबकि आईओसी का 1,48,347.90 करोड़ रुपये रहा। आरआईएल के शेयर की कीमत आज मुंबई शेयर बाजार में 1350.65 रुपये थी तो आईओसी की 152.90 रुपये रही।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com