न्यूज़ डेस्क
भारतीय एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया के बाद अब टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नए टैरिफ प्लान जारी कर दिए है। ये सभी प्लान्स छह दिसंबर से लागू किये जाएंगे। रिलायंस जियो ने एक दिसम्बर को इस बात की घोषणा की थी कि वह नए All In One प्लान को पेश करेगी। इसमें ग्राहकों को 300 प्रतिशत ज्यादा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
ये हैं प्लान्स–
199 रुपये का प्लान-
इस प्लान के तहत ग्राहक जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स कर सकेंगे। जबकि दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए आपको 1,000 मिनट मिलेंगे। साथ ही रोजाना 1.5 GB डेटा रोजाना मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।
399 रुपये का प्लान-
इस प्लान में भी आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा। इस प्लान के तहत जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलेगी, जबकि दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए सिर्फ 2,000 मिनट मिलेंगे। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी दो महीने होगी।
555 रुपये प्लान-
इस प्लान में ग्राहक को हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स हैं। जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3,000 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी तीन महीने की है।
2,199 रुपये का प्लान-
इस प्लान में भी रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके साथ जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं अन्य नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 12 महीने की होगी। ये सभी प्लान छह दिसंबर से लागू हो रहे हैं।