Monday - 29 January 2024 - 7:05 AM

रिलायंस में अरामको करेगी निवेश, Jio Gigafiber के सालाना प्लान पर फ्री LED टीवी

न्‍यूज डेस्‍क

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को 42वें एजीएम यानी एनुअल जेनरल मीटिंग में घोषणा की है कि जियो गीगाफाइबर को कमर्शियल तौर पर 5 सितंबर 2019 से उपलब्ध कराया जाएगा। गीगाफाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा।

जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे। यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे। जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन घर में ही मूवी देखने को मिलेगा।

AGM के दौरान मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे।

मीटिंग के दौरान जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की गई। जियो के फॉरेवर एनुअल प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K/HD TV सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री मिलेगा। इस सेट टॉप बॉक्स में सारे गेमिंग कंट्रोलर्स के सपोर्ट मिलेंगे, साथ ही यहां यूजर्स को O लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं जियो फाइबर में मिक्स्ड रिएलिटी (MR) का सपोर्ट मिलेगा। इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR हेडसेट के जरिए एक्सपीरियंस किया जा सकेगा।

इसके अलावा इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए फिक्स्ड-लाइन रेट्स की भी जानकारी दी गई। यूजर्स को अनलिमिटेड US/कैनेडा पैक 500 रुपये प्रति महीने की कीमत में मिलेंगे। साथ ही AGM के दौरान जियोपोस्टपेड प्लस की भी जानकारी दी गई।

इस दौरान मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि अब तक जियो के ग्राहक 340 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं। साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि जियो किसी भी एक देश में ऑपरेट होने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

मुकेश अंबानी ने बताया कि सऊदी अरब की जानी-मानी कंपनी अरामको आरआईएल ऑइल-टु-केमिकल करोबार के 20 फ़ीसदी शेयर लेगी, जिसका मूल्य 75 अरब डॉलर का है। मुकेश अंबानी ने कहा अभी नियामक एजेंसियों से मुहर लगनी बाक़ी है।

मुकेश अंबानी ने कहा, ”मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि रिलायंस के इतिहास में सबसे बड़ा विदेशी निवेश को लेकर सहमति बनी है। रिलायंस और सऊदी की अरामको लंबे समय की साझेदारी पर सहमत हुए हैं।”

उन्‍होंने इस दौरान बताया कि आरआईएल ऑइल-टु-केमिकल कारोबार का राजस्व पाँच लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनिंग कॉम्पलेक्स है, जिसकी उत्पादन क्षमता प्रति दिन 14 लाख बैरल है। अरामको पाँच लाख बैरल तेल हर दिन रिलायंस के जामनगर रिफ़ाइनरी में भेजेगी। कहा जा रहा है कि यह भारत में विदेशी निवेश की सबसे बड़ी डील है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com