Tuesday - 30 July 2024 - 9:07 PM

VIDEO : जडेजा की चीते जैसी फुर्ती के आगे मैक्सवेल ढेर

रांची। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वन डे सीरीज के तीसरे मुकाबाले में कंगारुओं ने भारत के सामने 314 रन का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा और फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन दोनों के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अगर टीम इंडिया ने ग्लेन मैक्सवेल को जल्दी काबू नहीं किया होता तो ऑस्ट्रेलिया 350 से ज्यादा जा सकता था। ग्लेन मैक्सवेल को रवींद्र जडेजा ने रनआउट किया है।

रवींद्र जडेजा की फुर्ती को देखकर रांची के खेल प्रेमी भी हतप्रभ रह गए। जडेजा ने एक हाथ से बिजली जैसी रफ्तार ने ग्लेन मैक्सवेल नामक खतरे को जल्दी आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 42वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल अपनी शानदार फिल्डिंग से रन आउट कर उनको पावेलियन की राह दिखा डाली है। इस तरह से खतरनाक लग रहे है ग्लैन मैक्सवेल 47 रन के योग पर चलते बने। रन आउट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इसे देखकर जडेजा की तारीफ कर रहा है।

Jubilee Post

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com