Wednesday - 10 January 2024 - 7:36 AM

संन्यास की आहट लेकिन अब भी है सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

विश्व कप के सेमी फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी घमासान देखने को मिल रहा है। आलम तो यह है कि हार को लेकर रार चरम पर है। इसी के तहत बीसीसीआई भी एक्शन के मूड में नजर आ रहा है। सवाल यह है कि जो टीम लगातार जीत का डंका बजा रही थी वह अचानक सेमी फाइनल में कैसे ढेर हो गई।

विराट कोहली की टीम मैदान पर लगातार शानदार क्रिकेट खेल रही थी लेकिन सेमी फाइनल में शानदार शुरुआत के बावजूद महज 30 मिनट में मैच हाथ से निकल गया। इस हार का दर्द पूरे भारतीय क्रिकेट में देखा जा सकता है। हार के बाद पूर्व खिलाडिय़ों ने टीम इंडिया पर सवाल उठाया है। इतना ही नहीं बैटिंग ऑडर में बदलाव से भी टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा।

माही को लेकर सवाल उठाया जा रहा है लेकिन उनके बैटिंग ऑडर बदलने पर भी कोच और कप्तान की कड़ी आलोचना की गई है। पूरे टूर्नामेंट में माही की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। इतना ही नहीं उनके ऊपर खराब प्रदर्शन की वजह से संन्यास का दबाव भ बढ़ गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि माही इंग्लैंड से लौटते के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई माही को लेकर कोई जल्दीबाजी में नजर नहीं आ रहा है।

धोनी के संन्यास को लेकर डायना इडुल्जी ने कहा कि संन्यास लेना उनका निजी फैसला है। केवल वही यह फैसला ले सकते हैं और केवल उनका शरीर ही इस बारे में बता सकता है। मुझे लगता है कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है। टीम के युवा सदस्यों को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है। ऐसे में बीसीसीआई भी उनपर संन्यास का दबाव नहीं बना रही है।

संन्यास का दबाव के बावजूद अहम है माही

विश्व कप में धोनी के खेल को लेकर शुरू से आलोचना हो रही है। क्रिकेट एक धड़ा उनके संन्यास लेने के लिए कह रहा है जबकि कुछ लोग अब भी माही के पक्ष में है। खुद विराट भी अब भी माही को खेलता देखना चाहते हैं जबकि सेमी फाइनल में सात नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया तो उसको लेकर भी कोच और कप्तान की कड़ी आलोचना की गई।

इस मामले में बीसीसीआई भी कोच और कप्तान से सवाल करने जा रही है। पूछा जा रहा है क्यों माही को सात नम्बर पर भेजा गया। दूसरी ओर कोच रवि शास्त्री ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि माही को सात नम्बर पर भेजने का फैसला पूरी टीम का था। शास्त्री ने एक अखबार से बातचीत में कहा है कि ‘पहली बात तो यह है कि उन्हें 7 नंबर पर भेजने का फैसला साधारण था। दूसरी बात यह कि क्या आप चाहते थे कि धोनी जल्दी जाएं और आउट होकर वापस चले जाएं। इससे लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाती।

कुल मिलाकर देखा जाये तो भारतीय क्रिकेट में अभी माही की जरूरत नजर आ रही है। जहां एक ओर उनके संन्यास को लेकर तमाम बाते सामने आ रही है तो दूसरी ओर सेमीफाइनल में सात नम्बर पर भेजने को लेकर भी विवाद है लेकिन एक बात इससे साफ जाहिर है कि लोग अब भी माही को खेलते देखना चाहते हैं। लोगों को पता है कि माही अब भी मैच विजेता खिलाड़ी है। ऐसे में शायद माही इस साल खेलते नजर आ सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com