Wednesday - 10 January 2024 - 2:13 PM

‘सैम बहादुर’ पर भारी बड़ी रणबीर कपूर की ‘एनिलम’, जाने एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क 

1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पहली है, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ और दूसरी हैं, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’। दोनों ही फिल्में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसका क्रेज सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है।

वहीं जैसे जैसे रिलीज के दिन नजदीक आ रहे है यह जानने के लिए फैंस बेताब है कि ‘एनिमल’ या ‘सैम बहादुर’ में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ पर भारी पड़ रही है। आइए अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि आखिर दोनों की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है।

‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग काफी फीकी देखने को मिल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के पहले दिन के लिए महज 12 हजार 876 टिकट बिके हैं। जिनसे 44.71 करोड़ की कमाई हुई है। ये डाटा ब्लॉक सीट्स के बिना है। फिल्म का उम्मीद के मुताबिक एडवांस बुकिंग में प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है।

हालांकि फिल्म के कम टिकट बिकने की एक बड़ी वजह ‘एनिमल’ से कलैश भी माना जा रहा है। अब देखना होगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं। बता दें कि फिल्म ‘उरी’ के बाद विक्की कौशल की कोई भी फिल्म सुपरहिट का तमगा बॉक्स ऑफिस पर नहीं पा सकी है। उनकी पिछली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सात हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के बावजूद सौ करोड़ का आंकडा छूने में नाकाम रही थी। वहीं अब विक्की कौशल को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।

‘एनिमल’ ने एडवांस बुकिंग में उड़ाया गर्दा

वहीं निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी निर्देशित अभिनेता रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के पहले ही दिन पूरे भारत में 11 हजार 317 से ज्यादा टिकट बेच चुका है, जिसमें हिंदी में 90,526 टिकट, तेलुगु में 20,591 और तमिल में 200 टिकट शामिल हैं। इसके चलते फिल्म ने पहले ही 3.4 करोड़ रुपये की शानदार कमाई एडवांस बुकिंग में ही हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 17: मन्नारा को लेकर बहन परिणीति चोपड़ा बोलीं- FAKE है ये…

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर तगड़ा रिस्पोन्स मिल रहा है। उम्मीद है कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के साथ ही सबसे बड़ी ओपनिंग भी रहेगी।

‘सैम बहादुर’ वर्सेस ‘एनिमल’

बता दें कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की बजट जहां 100 करोड़ रुपये हैं। वहीं विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ का बजट 75 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। वहीं ओपनिंग डे के अनुमानित कलेक्शन की बात करें तो ‘एनिमल’ रिलीज के पहले दिन कम से कम 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। वहीं ‘सैम बहादुर’ रिलीज डेट पर 15-18 करोड़ का ही आंकड़ा छू सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com