Tuesday - 28 March 2023 - 7:43 AM

सॉन्ग लॉन्च पर दहाड़ें मारकर रोने लगी राखी सावंत, जानें ऐसा क्या हुआ

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबईः ‘ड्रामा क्वीन’ यानी राखी सावंत अब अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. गाने का टाइटल है ‘झूठा’. खास बात तो ये है कि राखी का ये गाना उनकी रियल लाइफ से प्रेरित है. गाने में उन्होंने वो सब दिखाने की कोशिश की है, जो कुछ उन्होंने पिछले कुछ दिनों में पति आदिल खान की वजह से झेला है.

उन्होंने इस वीडियो में अपना दर्द बयां किया है. अब राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो उनके सॉन्ग के लॉन्च इवेंट का है. इस वीडियो में राखी को फूट-फूटकर रोते देखा जा सकता है.

तो मैं इंसान नहीं हूं क्या?

सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान राखी सावंत ने अपने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया. जो लोग आदिल के साथ उनके रिश्ते को लेकर उनका मजाक उड़ाते हैं, उन्हें राखी ने अपने अंदाज में जवाब दिया. राखी ने इवेंट में रोते हुए कहा- ‘लोग कहते हैं कि राखी सावंत को कोई धोखा नहीं दे सकता. उसे कोई धोखा नहीं दे सकता. राखी सावंत के साथ क्या बुरा हो सकता है. तो मैं इंसान नहीं हूं क्या? क्या मैं कोई फीमेल नहीं हूं? मेरे सीने में दिल नहीं है क्या? क्या मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती?’

ये कहते-कहते राखी सावंत ने रोने लगती हैं और कहती हैं मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई. मेरी मां मर गई है, मैं बर्बाद हो गई हूं. राखी ने 2022 में कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए आदिल खान दुर्रानी के साथ अपने निकाह का ऐलान किया था. उन्होंने अपने निकाह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें उन्हें आदिल के साथ बैठकर निकाह के पेपर्स पर साइन करते देखा जा सकता है.

जानें क्यों आदिल को तलाक नहीं देगी राखी

लेकिन, जैसे ही राखी ने निकाह और प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, आदिल ने इस शादी से इनकार कर दिया. राखी ने इसके बाद ही आदिल पर मारपीट, धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाए और अब आदिल मैसूर जेल पहुंच गए. राखी ने खुलकर ये भी कहा कि वह कभी आदिल को तलाक नहीं देंगी, क्योंकि अगर वह उन्हें तलाक देंगी तो वह किस और से शादी कर लेंगे. ऐसे में राखी आदिल को तलाक देने को तैयार नहीं हैं. बता दें, राखी के नए गाने झूठा को अल्तमश फरीदी ने आवाज दी है और इसका म्यूजिक आसिफ फरीदी ने तैयार किया है.

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com