Friday - 12 January 2024 - 6:06 PM

रजनीकांत लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, दिलचस्प होगी 2021 की जंग

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

अभिनेता रजनीकांत ने आखिरकार अपने सियासी सफर को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म कर दिया। सुपर स्टार ने तमिलनाडु विधान सभा चुनाव 2021 में एंट्री का ऐलान कर दिया है।

उन्होंने ट्वीट के जरिए अटकलों और अफवाहों पर विराम लगा गिया। रजनीकांत ने कहा है कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे, और यह तारीख 31 दिसंबर को सार्वजनिक की जाएगी।

https://twitter.com/rajinikanth/status/1334388604404002816?s=20

हैशटैग Let’s change everything’ और #Now or never के साथ उन्होंने लिखा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के पूर्ण समर्थन से सफलता निश्चित है’। रजनीकांत ने ये भी कहा है कि वो एक ऐसी सच्ची, ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की दिशा में काम करेंगे और हमारी पार्टी किसी जाति या धार्मिक पूर्वाग्रह के बिना स्थापित होगी।

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत के ट्वीट को हाथों-हाथ लिया गया। रजनीकांत ने हाल ही में राघवेंद्र कल्याण मंडपम में पार्टी रजनी मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी।

Rajinikanth may start his party immediately with eye on 2021 Tamil Nadu polls, say sources - India News

रजनी मक्कल मंदरम पार्टी के एक जिला सचिव ने कहा था कि पार्टी को उम्मीद है कि रजनीकांत बहुत जल्द ही ये स्थिति साफ कर देंगे कि वो तमिलनाडु विधान सभा चुनाव 2021 लड़ेंगे या नहीं।

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु का दौरा किया था. इसके बाद वहां की राजनीति में चुनाव को लेकर सभी दलों में सक्रियता बढ़ गई. ऐसे में सुपर स्टार रजनी की एंट्री से तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 का चुनाव यानी सूबे की सियासी जंग और दिलचस्प हो जाएगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com