Sunday - 7 January 2024 - 1:20 AM

BJP नेता निकालना चाहते थे तिरंगा यात्रा लेकिन बदले में महिला कलेक्टर ने जड़ दिया तमाचा

स्पेशल डेस्क

भोपाल। देश में इन दिनों सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक इस कानून के विरोध में लोग सडक़ों पर उतर रहे।

ये भी पढ़े: DJ की आवाज सुनकर बिदका घोड़ा, दूल्हे संग बारातियों की हुई ऐसी हालत

उधर इस कानून को लेकर विपक्ष भी न मानने की बात कह रहा है। दूसरी ओर बीजेपी इस काननू को लागू करने की बात कह रही है। इसी के तहत मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार को संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में बीजेपी तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी में थी लेकिन प्रशासन और बीजेपी के बीच इसको लेकर कड़ा टकराव देखने को मिला।

ये भी पढ़े: प्लेटफॉर्म पर लगीं साइन बोर्ड्स से उर्दू भाषा की होगी विदाई

इतना ही नहीं राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन न करने के लिए कहा लेकिन बीजेपी के लोग इसको मानने को तैयार नहीं थी।

ये भी पढ़े: साईं जन्म स्थल विवाद: शिरडी बंद होने से सड़कों पर सन्नाटा

इस वजह से प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हो गई लेकिन हालात तब और बेकाबू हो गए जब कलेक्टर ने एक नेता को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद हालात और खराब हो गए। इस वजह से पुलिस ने लाठीचार्ज कर डाली। जानकारी के मुताबिक इस दौरान महिला अधिकारियों से अभद्रता और उनके कपड़े पकडऩे की बात भी कही जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com