स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ। राजेश्वरी देवी ठाकुर दास सा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 15 अप्रैल से पहला मैच डीपीएस एकेडमी जानकीपुरम और जागरण एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमे डीपीएस एकेडमी जानकीपुरम ने मैच को (1 – 0) से जीत लिया।
डीपीएस एकेडमी जानकीपुरम कि और से आयान ने 37 मिनट मे गोल किया। दूसरा मैच गोल्डन क्लब,और स्टेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमे गोल्डन क्लब ने (3 – 0 )से मैच जीत लिया गोल्डन क्लब कि और से करन ने 20,38 मिनट , और शिव ने 45 मिनट मे गोल किया।
इस मैच का उदघाटन, राघव राम तिवारी (पार्षद लाला लाजपत राय वार्ड ) ने किया।