Sunday - 14 January 2024 - 12:23 PM

बीजेपी से रिश्ते तोड़ना राजभर को पड़ा भारी

पॉलिटिकल डेस्क

राजनीति में नफा-नुकसान तो लगा ही रहता है। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा की बदौलत ही पहली बार उन्हें चार सीटों पर सफलता मिली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी से बगावत किए तो नुकसान में आ गए। राजभर जहां जनता का मिजाज समझने में नाकाम रहे तो वहीं सपा-बसपा गठबंधन पर भरोसा उन्हें भारी पड़ गया।

2017 विधानसभा चुनाव से लोकसभा 2019 परिणाम तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चर्चा में रहे। अपने बयानबाजी से उन्होंने योगी सरकार को जमकर छकाया।

कभी बेटे के लिए मंत्री पद तो कभी खुद के लिए बंगला को लेकर चर्चा में रहे। लोकसभा चुनाव करीब आया तो संसदीय सीट को लेकर बीजेपी अध्यक्ष के सामने तन गए। बात नहीं बनी तो अलग भी हो गए और अपनी ताकत दिखाने के लिए 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए। चुनाव परिणाम सबके सामने है। राजभर ने भी मोदी की सुनामी की कल्पना नहीं की होगी।

कोर वोटर पर भरोसा बरकार

जिस कोर वोटर के भरोसे सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भाजपा से बगावत किए, उसमें वह कामयाब रहे। चुनाव में वह कुछ खास तो नहीं कर पाए लेकिन उनके कोर वोटर उनके साथ रहे। 33 सीटों पर उनके उम्मीदवार मैदान में थे और उनके उम्मीदवारों को ठीकठाक वोट मिले। कई सीटों पर उनके उम्मीदवारों को 40 हजार तक वोट मिले है। यह तय है कि राजभर के ये कोर वोटर विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

बीजेपी से बगावत

2017 में बीजेपी की सहयोगी दल के रूप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा और चार सीटों पर जीत हासिल की। विधानसभा जीतने के बाद सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का हौसला बुलंद हो गया। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा की भांति करिश्मा दिखायेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

बीजेपी से बगावत राजभर को भारी पड़ गया। दरअसल जनता का मिजाज राजभर भी नहीं समझ पाए। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि एक बार मोदी का जादू चलेगा।

बीजेपी इतने लंबे समय तक राजभर के नखरे बर्दाश्त करती रही तो उसका सबसे बड़ा कारण था राजभर वोट। पूर्वांचल में लोकसभा की करीब 26 ऐसी सीटें हैं, जहां राजभर बिरादरी की 50 हजार से लेकर दो लाख तक की आबादी है।

सरकार में शामिल होने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने इन क्षेत्रों में कम से कम अपनी इतनी हैसियत तो बना ही ली है कि उनकी आवाज पर सियासी नफा-नुकसान हो सकता है। इसीलिए बीजेपी रिस्क नहीं लेना चाहती थी।

ओम प्रकाश राजभर का राजनीतिक सफर 

2002 में गठित सुभासपा का पहली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में खाता खुला था। पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद पहली बार विधायक चुने गए थे। 2017 में भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा की 8 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली सुभासपा के 4 विधायक चुने गए थे।

इनमें ओमप्रकाश खुद गाजीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव जीते थे। त्रिवेणी राम भी इसी जिले की जखनिया और कैलाशनाथ सोनकर वाराणसी की अजगरा व रामानंद बौद्घ कुशीनगर की रामकोला सीट से विधायक चुने गए थे। इनमें राजभर को छोड़कर तीनों विधायक अनुसूचित जाति के हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com