Sunday - 7 January 2024 - 1:30 PM

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, तीन जगह के हाइवे बंद

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तराखंड में भारी बारिश की सूचना है। इस वजह से कई जगह जन-जीवन प्रभावित हुआ है। आलम तो यह है बारिश का कहर लगातार टूट रहा है। इसके चलते पहाड़ों पर भूस्खलन शुरू हो गया है।

भूस्खलन के चलते बद्र्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 रविवार की सुबह तीन जगहों पर बंद करना पड़ा है। इतना ही नहीं उत्तराखंड जाने वाले लोगों को सावधान किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते चमोली में पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास भारी मलबा जम गया है और इसके बाद हाइवे कई जगहों पर बंद करना पड़ा है।

इसके बाद कई जगहों पर लम्बा जाम लग गया है और दिक्कतों का लोगों का सामना करना पड़ रहा है। देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से पहले आयी ये अच्छी खबर

यह भी पढ़ें : तो इस लिए जर्मनी रिटर्न NRI को बना दिया जिला पंचायत अध्यक्ष

हालांकि कुछ राज्यों में मॉनसून आना बाकी है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले दबाव क्षेत्र और मॉनसून के आगे बढऩे की वजह से 10 जुलाई के बाद उत्तर पश्चिम भारत में व्यापक वर्षा होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price का क्या है ताजा भाव

यह भी पढ़ें : CM योगी थोड़ी देर में जारी करेगी नई जनसंख्या नीति, जानें इसके बारे में सबकुछ

उधर मौसम विभाग का बयान भी सामने आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार देरी से आया मॉनसून रविवार को दिल्ली से टकराएगा। हल्की बारिश के आसार हैं जिससे अगले कुछ दिन तापमान कम रहेगा।

यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो बचाने के लिए योगी सरकार ने किया ये इंतजाम

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर उम्मीदवार तलाश रहे हैं ओवैसी

शनिवार को मौसम विभाग ने कहा कि रविवार तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दिल्ली आ जाएगा। अगले 24 घंटों में यह दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की ओर बढ़ेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com