Wednesday - 10 January 2024 - 3:48 AM

उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर उम्मीदवार तलाश रहे हैं ओवैसी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. बिहार में पांच सीटें जीतने से उत्साहित असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में अपनी ज़मीन तलाशने की कोशिश में लग गए हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने अपने 100 उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है. बीजेपी के पुराने साथी रहे ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेंगे. हालाँकि राजभर पर बीजेपी अभी भी डोरे डाल रही है. राजभर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.

आल इंडिया मजलिस – ए- इत्तेहादुल मुस्लेमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की तलाश भी शुरू कर दी है. उधर ओमप्रकाश राजभर ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ मज़बूत मोर्चा बनाने जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ भी हमारी बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि शिवसेना नेता संजय राउत इस बारे में निर्णायक बातचीत करने जल्दी ही लखनऊ आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के संजय सिंह से उनकी बातचीत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से पहले आयी ये अच्छी खबर

यह भी पढ़ें : तो इस लिए जर्मनी रिटर्न NRI को बना दिया जिला पंचायत अध्यक्ष

यह भी पढ़ें : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की परेशानी बढ़ा सकती है संजय राउत की यह मांग

यह भी पढ़ें : ज़िन्दगी ने दी ऐसी बेबसी कि माँ के मरते ही लगा ली फांसी

पहले यह दावे किये जा रहे थे कि ओवैसी मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में उतरेंगे लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह साफ़ कर दिया है कि वह किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करने जा रही हैं. वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगी.

ओवैसी और राजभर का मोर्चा अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में मिलकर टाल ठोंकता है तो विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो जायेगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com