Thursday - 11 January 2024 - 1:14 AM

राहुल गांधी ने बताया, वो कड़ाके की ठंड में भी हाफ़ टी-शर्ट पर क्यों चल रहे हैं

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को हरियाणा के अंबाला ज़िले में एक सार्वजनिक सभा के दौरान बताया है कि वह इतनी सर्दी में हाफ़ टी-शर्ट क्यों पहनते हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बीते चार महीनों में दक्षिण भारतीय राज्यों से शुरू होकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य प्रदेशों से होती हुई हरियाणा पहुंची है.

इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी सिर्फ़ सफेद रंग की हाफ़ टी-शर्ट में नज़र आए हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में भी राहुल गांधी हाफ़ टी-शर्ट में ही नज़र आए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका इतने सर्द मौसम में हाफ़ टी-शर्ट पहनना चर्चा का विषय बन गया था. उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी ने मेरी टी-शर्ट को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है. इनको समझ नहीं आ रहा है. ये सफ़ेद टी-शर्ट क्यों पहना है. मैं आपको बताता हूं कि मैं टी-शर्ट क्यों पहनता हूं.

राहुल ने बताया टी-शर्ट क्यों पहनता हूं

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक दिन सुबह लगभग छह बजे यात्रा शुरू हुई. हम सुबह छह बजे ही निकलते हैं. तो मैंने देखा कि तीन बच्चे मेरे पास आ गए हैं. वे मेरे साथ फ़ोटो लेना चाहते थे. मैंने फ़ोटो लेने के लिए उन्हें पकड़ा तो देखा कि वो सर्दी से कांप रहे हैं. फिर मैंने देखा कि वह पतली सी शर्ट पहने हैं. वो भी फटी हुई थी. उस दिन मैंने तय कर लिया कि मेरे लिए जब तक सर्दी असहनीय नहीं हो जाएगी, जब तक मैं बुरी तरह कांपना शुरू नहीं कर दूंगा तब तक स्वेटर नहीं पहनूंगा. मैं उनको संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लग रही है तो राहुल गांधी को भी ठंड लग रही है. और जिस दिन आपने स्वेटर पहन लिया, उस दिन राहुल गांधी स्वेटर पहन लेगा.राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इस देश के करोड़ों मजदूर हर रोज़ सर्दी और गर्मी में मेहनत करते हैं, ऐसे में वो जो कुछ कर रहे हैं, वो कुछ अलग नहीं है.

यहां तपस्या के लिए कोई सम्मान नहीं

उन्होंने कहा, ‘एक बार एक यात्री मेरे साथ चलते हुए बड़े गर्व के साथ मुझसे बोले – हमने तीन हज़ार किलोमीटर की पदयात्रा की है. इस पर मैंने उनसे कहा कि आपने तीन बार खाकर ये यात्रा की है, इस देश के ग़रीब मजदूर आधी रोटी खाकर इससे ज़्यादा चलते हैं. असली मसला ये है कि यहां तपस्या के लिए कोई सम्मान नहीं है. राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महाभारत का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘ये युद्ध भी महाभारत जैसा युद्ध है. पांडव तपस्या कर रहे थे. पांडवों ने अन्याय के ख़िलाफ़ जंग लड़ी. वो नफ़रत के बाज़ार में मोहब्ब्त की दुकान खोल रहे थे. वे नफ़रत नहीं फैला रहे थे. और ना ही ग़लत ढंग से जीएसटी या नोटबंदी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-UP: महंगी बिजली का लगने वाला है ‘करंट,लोगों ने कहा प्रस्तावित मूल्यवृद्धि वापिस लें

राहुल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला

वे ऐसा नहीं कर रहे थे क्योंकि वे जानते थे कि ये आम लोगों से पैसा लूटने के तरीके हैं. अमीर और समृद्ध लोग पांडवों के साथ नहीं थे, लेकिन आम लोग उनके साथ थे. आज की तारीख़ में तीन सबसे बड़े उद्योग घराने कौरवों के साथ खड़े हैं. और ये कौरव कौन हैं? वे खाकी पैंट पहनते हैं, हाथ में लाठी रखते हैं और शाखा आयोजित करते हैं. मोदी ने नोट बंदी पर हस्ताक्षर भले ही किए हों, लेकिन अरबपतियों ने दबाव डालकर उनसे ये काम करवाया.

ये भी पढ़ें-डॉ लेनिन रघुवंशी ने बताया क्यों जरूरी है राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com