Saturday - 13 January 2024 - 8:49 PM

राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी से इस मामले को लेकर मांगा जवाब

जुबिली न्यूज डेस्क 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम से अड़ानी को लेकर जवाब मांगा है. फ़ाइनेशियल टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि गौतम अदानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और भारत पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है. उन्होंने कहा, “बिजली के दाम बढ़ते जा रहे हैं, ओवर इनवॉइसिंग हो रही है, अदानी पैसा गरीबों की जेब से ले रहे हैं.”

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, “फ़ाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट किसी भी सरकार को गिरा सकती है. ये चोरी है और वो व्यक्ति ऐसा कर रहे है जिसे भारत के प्रधानमंत्री बार-बार बचा रहे हैं.”

अदानी की मदद कर रहे पीएम मोदी

राहुल गांधी ने कहा, “हिन्दुस्तान के लोग जानते हैं कि अदानी जी भ्रष्टाचार कर रहे हैं और पीएम मोदी उनकी मदद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी अपनी क्रेडिबिलिटी (विश्वसनीयता) की रक्षा नहीं करना चाहते. क्योंकि शायद कोई और कारण है. मैंने सवाल पूछा था कि ये किसका पैसा है, 20 हजार करोड़ रुपये, 12 हजार करोड़ रुपये. शायद ये अदानी जी का पैसा नहीं है, शायद ये किसी और पैसा है, ये भी हो सकता है.”

देश में अदानी कुछ भी कर सकते हैं

उन्होंने कहा कि ये मुद्दा सिर्फ़ वो नहीं उठा रहे हैं, अलग-अलग देशों में जांच हो रही है. इस मुद्दे को फ़ाइनेंशियल टाइम्स ने उठाया है. उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में अदानी जी को ‘ब्लैंक चेक’ दिया गया है. देश में अदानी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे- इलेक्ट्रिसिटी हो, पोर्ट हो, पॉवर हो. अदानी पर कोई जांच नहीं होगी. मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं- पीएम मोदी, अदानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं?”

ये भी पढ़ें-‘Bigg Boss 17’ अंकिता-विक्की के रिश्ते में दरार, नील के सामने रो पड़ीं ऐश्वर्या

गौरतलब है कि अदानी को लेकर राहुल गांधी इससे पहले भी पीएम मोदी से जवाब मांग चुके हैं. इससे पहले भी राहुल ने अदानी को लेकर जांच की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com